Breaking newsकोरियाछत्तीसगढ़

लाकडाउन- कोरिया जिले में कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां- देखे video

rajan singh chauhan_____

लाकडाउन- कोरिया जिले में कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां

कोरिया/बचरपोड़ी, अमका। जहाँ पूरे देश मे कोरोना कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश मे सम्पूर्ण लाकडाउन है उसी तारतम्य में पूरे छत्तीसगढ़ के साथ साथ कोरिया जिले में भी लाकडाउन है। साथ ही धारा 144 भी लागू है। इसके विपरीत पुलिस प्रशाषन जिला प्रशासन के नियमो को ताक में रखते हुए अमका के मोबाइल शॉप अन्य सामानों की बिक्री करने वाले खुलेआम पूरा दिन अपनी दुकान शॉप खुला कर सामानों की धड़ल्ले से बिक्री कर रहे है। ग्राम अमका में शॉप के मालिक कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए  वशिष्ठ कुमार साहू के द्वारा अपने मोबाइल दुकान शॉप को दिनभर खुला करके सामानों की बिक्री की जा रही है। मोबाइल के अलावा इनके दुकान में डीओ के साथ साथ अन्य सामान भी मौजूद है जिसकी बिक्री धडल्ले से की जा रही है। वही इनके द्वारा मास्क भी नही लगाया गया है जबकि नियमानुसार मास्क लगाना अनिवार्य है। वही इनके द्वारा मीडिया प्रतिनिधि द्वारा जब इनके शॉप का वीडियो बनाया जाने लगा तो आनन फानन में इनके द्वारा मास्क लगा लिया गया

वही सेनेटाइजर के बारे में पूछे जाने पर तुरंत सेनेटाइजर की शीशी भी अपने काउंटर से निकलकर सामने रख दिया गया…..
वही जब न्यूज प्राइम 18 के प्रतिनिधि ने जब इनसे पूछा कि आप दुकान खुला रखे हुए है और आप मास्क भी नही लगाए हुए है…और सेनेटाइजर भी नही रखे हुए है …..

तो इनके द्वारा अपनी गलती को स्वीकारते हुए अब 3 बजे के बाद अपनी शॉप नही खोलने की बात कही गयी है….

वही जब न्यूज प्राइम 18 के प्रतिनिधि ने जब इनसे पूछा कि आप दुकान खुला रखे हुए है और आप मास्क भी नही लगाए हुए है और सेनेटाइजर भी नही रखे हुए है तो इनका जवाब गौर से सुनिए और देखिए……

देखे वीडियो____

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button