Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़रायपुर

देखें video-एसपी कोरिया संतोष सिंह के अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से जुआरियो में मचा हड़कंप

 

एसपी कोरिया संतोष सिंह के अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से जुआरियो में मचा हड़कंप।

कोरिया जिले के बार्डर के उस पार पेंड्रा जिले के मरवाही थाना अंतर्गत बोरार के पास के जंगल को बनाया अपना नया ठिकाना-सूत्र।

बोरार के पास का जंगल और ठिकाना बना कोरिया जिले के जुआरियो का जुआ खिलाने का सबसे बड़ा अड्डा-सूत्र।

जुआरियो के अड्डे पर फाइनेंसर भी रहते है मौजूद।

पुलिस को पुख्ता खबर होने के बाद भी नही हो रही कार्यवाही-सूत्र।

राजन सिंह चौहान पेंड्रा/मरवाही(GPM)। कोरिया पुलिस कप्तान संतोष सिंह द्वारा लगातार अवैध कार्य करने वाले सट्टा शराब गांजा जुआ के विरुद्ध ताबड़ तोड़ कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।वही राज्य के डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा भी सभी जिले के पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश दिए हुए है कि अवैध कार्यो में लिप्त लोगो पर कड़ी कार्यवाही करें शिकायत आने पर एसपी और थानेदार जिम्मेदार होंगे…

देखें video

डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा जुआ के अलावा अवैध शराब के विरुद्ध भी जिले के पुलिस कप्तानों को शख्त निर्देश दिए गए है।

देखें video

 

संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कोरिया

कोरिया पुलिस कप्तान संतोष सिंह द्वारा जिले में अवैध कारोबारी के विरुद्ध ताबड़ तोड़ कार्यवाही से खासकर जुआरी और जुआ खिलाने वाले अब जिले के उस पार बॉर्डर पार अपना ठिकाना बना लिया गया है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी के जुआरियो के एक बड़ा समूह पुलिस के कुछ अधिकारी कर्मचारियों के मिली भगत से पेंड्रा जिले के मरवाही थाना अंतर्गत मनेंद्रगढ़ से सटे उस पार कुछ ही किमी आगे बोरार(मरवाही) के आस पास को अपना नया ठिकाना बनाया गया है जहा रोज लगभग 35 से 40 जुआरियो की महफ़िल सजने की बात सामने आ रही है।बोरार नामक जगह के तिराहे से जुआ खिलाने वाले जगह तक थोड़ी थोड़ी दूर पर जुआरियो के सरगना द्वारा चौकीदार लगाकर भी रखा गया है जिससे उस तरफ आने जाने वालों पर नजर रखी जा सके… इस बात की जानकारी NEWS PRIME 18 को लगने पर टीम द्वारा दिनांक 10/09/2021 को गोपनीय तरीके से सूत्र के बताए स्थल पर गोपनीय ढंग से जाकर जांच पड़ताल किये जाने पर सूत्र द्वारा बताए गए जानकारी सही निकली…
और तत्काल इस बात की जानकारी टीम द्वारा पेंड्रा पुलिस कप्तान को फोन दी गयी।और उनके मोबाइल नबर पर व्हाट्सअप पर जानकारी भी दी गयी….

पुलिस अधीक्षक पेंड्रा के व्हाट्सअप पर भेजी गई जानकारी

उसके बाद पूरा दिन बीत जाने के बाद जब उक्त बताए गए स्थल पर कोई कार्यवाही नही होने और पुलिस के नही पहुचने पर टीम दूसरे दिन पेंड्रा पहुचकर एसपी पेंड्रा से मिलने उनके कार्यालय जाने पर कार्यालय में नही होने पर उनके मोबाइल पर लगातार कई बार फोन लगाया गया पर घंटी जा रही थी पर पुलिस कप्तान कही बिजी होने या और किसी कारण वश फोन रिसीव नही कर रहे थे…तब टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर पूरी बातों से अवगत कराया गया… अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे

उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक पेंड्रा का दूसरा नंबर भी टीम को दिया गया… उस नंबर पर टीम द्वारा फोन लगाए जाने के बाद भी फोन किसी कारण वश एसपी पेंड्रा द्वारा रिसीव नही किया गया…तब एएसपी द्वारा टीम से बोला गया कि आप जहा पर जुआ चल रहा है उस स्पॉट पर पहुँचिये और नजर रखिये…मेरी एसपी सर से जैसे बात होती है आपको फोन पर अवगत कराता हूँ उसके बाद टीम वहां से निकलकर जुआ खिलाये जाने वाले स्थल पर गोपनीय ढंग से पहुचकर पुलिस टीम के आने इंतजार करने लगी… गौर करने वाली बात यह है कि स्पॉट तक पहुचने के दौरान रास्ते भर एसपी पेंड्रा को लगातार फोन लगाया जाता रहा पर किसी कारण वश उन्होंने फोन रिसीव नही किया गया…इस दौरान एएसपी पेंड्रा को भी टीम द्वारा कई बार फोन किया गया…

दिनांक 10 सितंबर से 12 सितंबर तक SP और ASP पेंड्रा को न्यूज़ प्रतिनिधि द्वारा किये गए फोन

वही शाम को पुलिस अधीक्षक पेंड्रा से टीम की फिर बात होती है और उनके द्वारा फिर से पूरी जानकारी टीम से ली जाती है यहां तक की उनके कहने पर टीम द्वारा उक्त जगह की विडियो और लाइव लोकेशन भी मांगे जाने पर प्रतिनिधि के द्वारा भेज दी जाती है टीम द्वारा उक्त जगह की लाइव लोकेशन भी उनके मोबाइल पर भेजी जाती है पुलिस कप्तान द्वारा वीडियो देखें जाने बाद टीम को फोन कर कहना कि हा… वीडियो में दिख रहे है मैं तुरंत पुलिस टीम भेजता हूँ आप लोग स्पॉट के पास बने रहिये… उसके बाद भी पुलिस का वहां नही पहुचना…? फिर जुआरियो का वहां से एक एक करके वहां से निकल जाना…? कई संदेहों को जन्म देता है।स्वयं समझ सकते है कि… आखिर पूरा माजरा क्या है।
वही जब बहुत देर होने पर पुलिस के नही पहुचने पर टीम द्वारा उक्त जगह स्पॉट से पूरे रास्ते मरवाही थाने तक एक बार फिर से राउंड मारा गया कि आखिर पुलिस कप्तान के कहने पर भी पुलिस टीम कहा अटक गई देखने निकली… हमारी टीम थाने के पास तक पहुच गयी… पर रास्ते भर पुलिस की टीम नही दिखी…
उधर जुआरियो का एक एक करके भागने का शिलशिला जारी था… टीम द्वारा फिर से पुलिस कप्तान को फोन लगाया गया पुलिस कप्तान द्वारा कहा भी जाता है कि अब तक तो पुलिस टीम को उक्त स्पॉट पे पहुच जाना चाहिए था मैं देखता हूँ…आप स्पॉट पे बने रहिये…
जबकि हमारी टीम पुलिस कप्तान को एक एक पल की खबर दे रही थी उसके बाद भी पुलिस कप्तान के निर्देश के बावजूद पुलिस टीम का वहां पर नही पहुचना …

अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरा माजरा क्या है…
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबकि उक्त गाँव वालों के द्वारा पुलिस के देरी किये जाने पर … कही जुआरी भाग ना जाये… और पुलिस के आने का इंतजार करते हुए उक्त स्थान जहाँ पर जुआरियो की चार चक्का गाड़ी और दो चक्का गाड़िया खड़ी की गई थी उन सभी गाड़ियों की हवा भी निकाल दिया गया था… उसके बाद भी पुलिस का वहां नही पहुचना सारे हकीकत को अब आसानी को समझा जा सकता है कि पूरा माजरा क्या है।
वही सभी जुआरियो के चले जाने के बाद पुलिस कप्तान का न्यूज़ टीम के पास फोन आता है और कहा भी जाता है आपकी सब खबर सही थी टीआई की बात मुझे अब संदेहास्पद लग रही है कल दूसरी टीम भेजता हूँ …. कहा जाता है…

बहरहाल दिनांक 10 सितम्बर से लेकर 11 सितंबर तक सारी पुख्ता जानकारी दिए जाने के बाद भी जुआरियो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही किया जाना? पुलिस का स्पॉट में नही आना?
पुलिस को खबर होने के बाद जुआरियो को खबर लग जाना ?जुआरियो का फिर चले जाना ?
कई संदेहों को जन्म दे रहा है जिसे आसानी से समझा जा सकता है कि जुआरियो को किसका संरक्षण मिला हुआ है
गौर करने वाली बात है कि NEWS PRIME 18 के द्वारा इस बात की गोपनीय जानकारी शिर्फ़ पुलिस अधीक्षक पेंड्रा को ही दी गयी थी।
गौर करने वाली बात यह है कि जिससे पूरा माजरा साफ हो रहा है जबकि उनको डीजीपी डीएम अवस्थी जी के निर्देशों का भी हवाला दिया गया।
NEWS PRIME 18 द्वारा दिनांक 12 सितंबर को फिर से पेंड्रा जिला के पुलिस मुखिया को फोन किया जाता है तो उनका यह कहना कि……
और भी जिले में जुआ चल रहा…उनको आप क्यों नही बंद करवाते…? आप तीन दिनों से इसी के पीछे यही पड़े हुए है…? आप मुझसे मिलिए…फिर बात करते है…?
उनके द्वारा प्रेस प्रतिनिधि को यह तक बोल दिया जाता है कि अभी आप ही संदिग्ध नजर आ रहे है…?

जहां एक तरफ पुलिस के मुखिया डीएम अवस्थी सख्ती के साथ जुआ के अलावा सभी अवैध कारोबार को बंद कराने लगातार निर्देश जारी कर रहे है बावजूद कुछ अधिकारी उनके निर्देशो पर कार्यवाही करने के बजाए उनके निर्देशो का पलीता करने से बाज नही आ रहे है।
अब देखने वाली बात होगी कि प्रदेश के मुखिया डीएम अवस्थी जी के संज्ञान में आने के बाद अब किस तरह की कार्यवाही करते है

देखें पूरा video एसपी कोरिया संतोष सिंह के अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से जुआरियो ने कोरिया बॉर्डर के उस पार मरवाही को बनाया अपना नया अड्डा

देखें video

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button