Breaking newsLatest Newsमध्य प्रदेश

एडीजीपी शहडोल जोन के निर्देश पर आरक्षक के विरुद्ध कार्यवाही

हेलमेट ना लगाने पर की गयी कार्यवाही... 2300/- रुपये का कटा चालान

– राजन सिंह चौहान –

शहडोल/कोतमा।आज दिनांक 10.05.24 को डीसी सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा ग्राम सिलपुर के मृतक हैप्पी प्रजापति के शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने थाना कोतमा आये थे, उसी दौरान आरक्षक 219 मुमताज अहमद मोटर सायकल होण्ड़ा जिसका नंबर सीजी 15-डीएफ-4158 में बिना हेल्मेट लगाये चलाते पाये जाने से रोककर पूछताछ की गई तथा उसके गाड़ी के कागजात चेक किया गया जो बीमा एवं ड्रायविंग लायसेंस नही पाये जाने से मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129/194(डी), 3/ 146/196 के तहत कुल राशि 2300/- रूपये जुर्माना किया गया तथा सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा सख्त चेतावनी दी गई कि बिना हेल्मेट या बिना लायसेंस आदि के पाये जाने पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध इसी प्रकार कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Back to top button