Breaking newsLatest Newsउत्तरप्रदेश

फतेहपुर दिनभर की खबरे

रवि कश्यप/                    27/07/2019

भिटौरा ब्लॉक परिसर में विशाल मेगा कैम्प का आयोजन आगामी 29 जुलाई को होगा
-प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना का लाभ ले अजय सिंह रिंकू लोहारी (समाजसेवी)
हुसैनगंज फतेहपुर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं में से एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना  के अंतर्गत विशाल मेगा कैम्प का आयोजन आगामी 29 जुलाई को भिटौरा ब्लॉक परिसर में होगा।जिसमे इस योजना के अंतर्गत गरीब,असहाय,निर्धन पुरुष व महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा,इस मेगा कैम्प के आयोजक युवा भजपा नेता व समाजसेवी अजय सिंहष्रिंकू लोहारीष्ने बताया कि हमारा उद्देश्य जन जन तक योजना का लाभ पहुंचाना है, जिसमे सरकार की योजना को ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाकर गरीब असहाय व निर्धन लोगो को लाभ पहुंचाया जा सके।रिंकू सिंह ने बताया कि इस योजना में भिटौरा ब्लॉक के गरीब पुरूष व महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन व विक्लांग उपकरण दिए जाएंगे,जिसके लिए  भिटौरा ब्लॉक के सभी प्रधानों के माध्यम से निशुल्क फार्म भरवाए जा रहे हैं।जो आज 27 जुलाई तक भरे जाएंगे।29 जुलाई को भिटौरा ब्लॉक परिसर में कैम्प लगेगा वहां जिन लोगो के आय प्रमाण पत्र नही बने है।उन्हें त्वरित लेखपाल, तहसील के माध्यम से बनाया जाएगा।आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में भिटौरा ब्लॉक पहुंचकर योजना का लाभ ले।
—————————————————-

उपजिलाधिकारी से मिला व्यापार-मण्डल का प्रतिनिधिमंडल

-अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अगुवाई में व्यापारियों ने मुलाकात कर नगर की प्रमुख समस्याओं से उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्त को करवाया अवगत!

-जनहित को दृष्टिगत रखते हुए नगर में जारी अघोषित असमय बिजली कटौती से निजात दिलाने एवं आधार कार्ड बनाने के सेंटर नगर पंचायत एवं न्याय पंचायत स्तर पर खुलवाने की मांग की!

खागा फतेहपुर। आज खागा नगर के व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल  व्यापार-मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अगुवाई में उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्त से मिला। जंहा पर सर्वप्रथम प्रथम भेंट में शिष्टाचार के तहत उपजिलाधिकारी को व्यापार-मंडल के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट किया गया ततपश्चात उपजिलाधिकारी को नगर की मूलभूत समस्याओं से भी अवगत करवाया गया,जिनमें प्रमुख रूप से वर्तमान समय में रात्रि में असमय अघोषित बिजली कटौती से जनता को राहत दिलवाने की मांग की गई साथ ही इस समय आधार कार्ड बनवाने हेतु क्षेत्रीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,क्योंकि सरकार द्वारा इसे केवल  बैकों में ही बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत मात्र दो ही बैंकों में नगर में आधार कार्ड बनवाये जा रहे हैं, जहां पर पूरे तहसील की जनता आधार कार्ड बनवाने के लिये आते हैं,और भीड़ ज्यादा हो जाने के कारण मात्र 40- 50 लोगों का ही आधार कार्ड बन पाता है शेष जनता को मजबूरन बार-बार आना पड़ता है,आधार-कार्ड बनवाने के लिए लोगों सुबह 5 बजे से ही लाईन लगानी पड़ती है, अतः हमारा व्यापार-मंडल आपसे यह विनम्र निवेदन करता है कि आधार कार्ड बनवाने के सेन्टर को नगर पंचायत स्तर  व न्याय पंचायत स्तर पर भी खोले जाएं जहाँ पर पब्लिक अपनी सुविधानुसार आसानी से आधार-कार्ड बनवा सके।उपरोक्त मांगों पर उपजिलाधिकारी ने गम्भीरता जताते हुए कहा कि हम शीघ्र ही आपकी दोनों समस्याओं से सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं से नगर की जनता व क्षेत्र की जनता उपरोक्त दोनों समस्यों का समाधान करते हुए राहत प्रदान करवाई जाएगी।इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अनिल साहू,मंत्री मनोज शुक्ल,सुभाष केशरवानी,उपाध्यक्ष मन्सूर आलम,हाफिज जी धूमनगंज,युवा के अध्यक्ष विजय अग्रहरी,युवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मंत्री विकास मिश्र,अशोक कुमार,पौरुष दुबेदी,आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
—————————————————-
जनसेवा समिति ने मनाया कारगिल विजय दिवस

फतेहपुर। (जेएसएसयूपी) कारगिल विजय दिवस 2019 तथा वीर नारी सम्मान समारोह कार्यक्रम में मौजूद जन सेवा समिति उत्तर प्रदेश संगठन के (प्रदेश अध्यक्ष) ठा0 चन्दन सिंह चैहान जनसेवक जी, संरक्षक डॉ सुशील त्रिपाठी जी, जिला उपाध्यक्ष सूर्यांशू रस्तोगी ष्डीडूष् जी, नशा मुक्ति केंद्र के संचालक विकास सिंह जी, कार्यक्रम के आयोजक भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति संगठन के जिला अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी जी, महिला अध्यक्षा श्रीमती जाग्रति तिवारी जी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फतेहपुर जिलाधिकारी श्री संजीव कुमार जी रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता(आई. ई.एस.एल.) राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिगेडियर करतार सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
—————————————————-
कई बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत पहुंचे पीएचसी

खागा फतेहपुर। फतेहपुर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से चल रहे विजयीपुर में श्री रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज मे आज सुबह 10रू00 बजे अचानक लगभग एक दर्जन बच्चों की तबीयत गड़बड़ हो गई चक्कर आने लगा उल्टी होने लगी बेहोश होने लगे ऐसा देख अध्यापक घबरा गए जिसके बाद आनन-फानन सभी बच्चों को पीएचसी विजयीपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने उनका समुचित इलाज किया जिसके बाद सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ होकर दोपहर अपने अपने घर चले गए वहीं क्षेत्र में एमडीएम भोजन से बीमार होने की चर्चा चारों ओर फैली रही। वही विजयीपुर पीएचसी प्रभारी बृजेश पांडेय ने बताया सुबह 10रू00 बजे का मामला है बच्चे खाना नहीं खाए थे एमडीएम से बीमारी की झूठी खबर है गर्मी के कारण बच्चों की तबीयत गड़बड़ हुई थी लगभग 4 बच्चे कल और आठ से 10 बच्चे आज आए थे पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर चले गए।
—————————————————-
सदर विधायक ने बच्चो को बांटी ड्रेस


फतेहपुर। आज भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के अन्तर्गत सदर विधायक विक्रम सिंह ने प्राथमिक विद्यालय भारतपुर व प्राथमिक विद्यालय शिवपुर के दोनों बूथों के लोगों से मिले और लगभग 100 लोगों को भारतीय जनता पार्टी की समस्यता दिलायी, वहीं बूथों में वृक्षारोपण भी किया गया और प्राथमिक विद्यालय भारतपुर के छात्रों को सदर विधायक विक्रम सिंह ने ड्रेस वितरण की।
       भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य याजवेन्द्र सिंह व मण्डल अध्यक्ष कमल लोधी, राकेष मौर्या ने माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं विधायक विक्रम सिंह ने सबका साथ-सबका विकास की बात बताते हुये दोनों बूथों के लगभग 100 लोगों की डोर टू डोर जाकर सदस्यता की। सदस्यता अभियान के दौरान विधायक जी ने प्राथमिक विद्यालय भारतपुर बूथ में वृक्षारोपण कर जनता को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित कर वृक्ष लगाओ देष बचाओ का नारा लगाया। वहीं विधायक जी के द्वारा प्रधानाचार्य याजवेन्द्र सिंह जी ने स्कूल के छात्रों को ड्रेस वितरण करायी। विधायक जी ने पूरे बूथ/प्राइमरी विद्यालय के भवन का निरीक्षण भी किया, जहां पर बाउण्ड्रीवाॅल और पेयजल जैसी समस्या सामने आयी। जिसको अतिशीघ्र निराकरण कराने को कहा।
       इस मौके मंे जीतू पाण्डेय, दयाषंकर गुप्ता, विनय सिंह, सहायक अध्यापक प्रियंका तिवारी, निरपत सिंह, षिक्षा मित्र गीता वर्मा, अभिषेक शुक्ला, अनुराग सिंह, विरेन्द्र सिंह, अषोक श्रीवास्तव, मलखान सिंह, अनिल कुमार, बडेलाल,  धर्मराज, प्रभाकर, राजाराम रैदास, मनोज पासवान, रामसिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button