Latest Newsउत्तरप्रदेश

Video- कोटेदार के दबंगई से ग्रामीण परेशान

फतेहपुर/सुल्तानपुर घोष

एेरांया ब्लाक के बहेरा सादात गांव में कोटेदार जिबरैल के दबंगई के चलते ग्रामीणों परेशान वही ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार मोहम्मद जिबरैल ग्रामीणों को राशन में पूरी यूनिट का राशन नहीं देते बल्कि एक यूनिट कम कर देते हैं वही अगर पूरी यूनिट की बात की जाती है तो कहते है की आपको जहां भी शिकायत करना है कर दो साथ ही आरोप लगाया की तौल में भी कम दिया जाता है वही के निवासी नीरज कुमार ने बताया की कुछ दिन पहले राशन लेने गया था जब कोटेदार ने पूरी यूनिट का राशन देने से मना किया तो कोटेदार ने धमकी देते हुए कहा की तुमको जहां शिकायत करनी है दो जिस पर नीरज ने जिला फ़ूड इंस्पेक्टर को भी सूचना दिया लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी।

वहीं कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान मो. अल्ताफ आलम कोटेदार के भतीजे है जिन पर अभी तक को कार्यवाही नहीं हुयी वही ग्रामीणों आरोप लगाते हुए कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनसे ₹10000 भी लिए लेकिन अभी तक कुछ मकान अधूरे हैं वही जब ग्रामीणों से ग्राम प्रधान से ₹10000 देने की बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान कहते हैं कि हमें अधिकारियों को भी देना पड़ता है इसलिए हम आपसे पैसा ले रहे हैं वहीं नीरज कुमार, अब्दुल हक्क, लक्ष्मी लाल, धनीराम ने आरोप लगाते बताया कि हमने इसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस खागा में भी इसकी शिकायत किया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Video/

 

Related Articles

Back to top button