Latest Newsउत्तरप्रदेश

Video/शाहजंहापुर- बाइक टकराने पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

video/

बाइक टकराने पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा मानवेंद्र सिंह भी भीड़ के साथ रहे मौजूद

शाहजहांपुर शब को  एस पी  ऑफिस के सामने रखकर प्रदर्शन

महज बाइक टकरा जाने के बाद  बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई l

आरती कुमारी

मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है l  हत्या के बाद भी पुलिस ने सही  धाराओं मुकदमा दर्ज नहीं किया l परिवार वालों ने मृतक का शव एसपी ऑफिस के सामने रखकर जब प्रदर्शन किया तब कहीं जाकर हत्या का मुकदमा दर्ज हो पाया l शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है l
शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव कुनिया जमालपुर निवासी महेश चन्द्र राठौर (45) आज सुबह साढ़े दस बजे अपनी पत्नी सुरूपा देवी के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने गांव जा रहा था।  थाना निगोही क्षेत्र के गांव गढ़ा निवासी काबिल सिंह अपनी बुलेट से आ रहा था।

दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई। इसी बात को लेकर महेश चन्द्र का काबिल सिंह से विवाद हो गया। चंूकि मामला काबिल सिंह का अपने गांव का था। तो उसने शोर मचाकर गांव के अन्य लोगों को बुला लिया। काबिल सिंह के साथ उक्त लोगों ने लाठी डण्डों व धारदार हथियारों से महेश चंद की जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं, उक्त लोग महेश को घसीट कर गांव के राजेंद्र सिंह के घर के अंदर खींच ले गये और वहां पर खूब जमकर पिटाई कर महेश को मरणासन्न स्थित मे पहुंचा दिया। बीच बचाव करने आई महेश की पत्नी को भी पीटकर घायल कर दिया। गांव के ही किसी ने 100 डायल पुलिस को सूचना दी। डायल 100 पुलिस ने किसी तरह महेश को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर निगोही सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने महेश चंद राठौर को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी सुरूपा देवी की तहरीर पर पुलिस ने काबिल सिंह, सत्यवीर, राजेन्द्र, यशसिंह, पप्पू, सोनू, समेत सात आठ अज्ञात लोगो के विरुद्ध धारा 147,148,149,304,  के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया  लेकिन  घरवाले  सभी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते रहे जब उनकी मांग नहीं मानी गई तो

उन्होंने आज प्रातः  पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सब को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया तब कहीं पुलिस जागी और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है  पुलिस नामजद व अज्ञात अभियुक्तों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button