मनोरंजन

आमिर, सलमान खान से अलग है अक्षय का फॉर्मूला, इसलिए करते हैं साल में कई फिल्में

अक्षय कुमार कहते हैं कि एक फिल्म ख़त्म होने के साथ ही मैं उससे बाहर निकल आता हूं. मैं आगे बढ़ जाता हूं नई चीजों पर फोकस करता हूं.

आमिर खान, परफेक्शनिस्ट की हद तक एक रोल के साथ अपना वक्त गुजारते हैं. पिछले कुछ सालों से एक बार में एक ही फिल्म करते हैं. आमिर की तरह सलमान खान, शाहरुख खान और रणबीर कपूर भी पिछले कुछ सालों से एक-एक फिल्म पर ही फोकस कर रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर अक्षय कुमार इस मामले में काफी अलग हैं. साल 2019 में भी अक्षय कुमार की चार फ़िल्में रिलीज हो रही हैं.

जहां उनके समकालीन सितारे एक बार में एक ही फिल्म पर फोकस करते हैं वहीं अक्षय आखिर साल भर में इतनी फिल्में कैसे और क्यों कर लेते हैं? इस पर अक्षय ने जानकारी दी. फिल्म कंपैनियन से बातचीत में अक्षय ने कहा, “मैं एक बार राजस्थान के एक फिल्म ड्रिस्टीब्यूटर से बातचीत कर रहा था. उसने मुझे बोला, सर आप बिंदास चार फिल्में किया करो. हमारे हिंदुस्तान में इतना कुछ पड़ा हुआ है ना कि हमारे यहां एंटरटेनमेंट की कमी हो जाती है. हमें नहीं जमता है कि फिल्मस्टार साल-दो साल में एक फिल्म कर रहा है.”

Related Articles

Back to top button