Breaking newsLatest News

Video/ अमित शाह देश के नए गृह मंत्री, राजनाथ को रक्षा मंत्रालय, जानें किसे कौन मंत्रालय मिला

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के विभागों की घोषणा कर दी है। पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को देश का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है। वहीं, बीजेपी को चुनावों में प्रचंड बहुमत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले अमित शाह को अगला गृह मंत्री बनाया गया है।

हाइलाइट्स:

  • मोदी सरकार 2.0 में अमित शाह को मिली गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी, राजनाथ नए रक्षा मंत्री
  • नितिन गडकरी पहले की तरह ही सड़क परिवहन संभालेंगे, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री
  • पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर देश के नए विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज ने नहीं लड़ा चुनाव
  • स्मृति इरानी को महिला, बाल विकास एवं कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई

राजन सिंह चौहान

नई दिल्ली
जैसा कि पहले से माना जा रहा था कि मोदी सरकार 2.0 में शामिल नए और दिग्गज चेहरे अमित शाह  को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। हुआ भी वैसा ही। पीएम मोदी के सबसे भरोसेमंद और गुजरात में उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी निभा चुके अमित शाह को देश का नया गृह मंत्री बनाया गया है। वहीं, मोदी सरकार-1 में गृह मंत्री की भूमिका में रहे।

राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री के तौर पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। नितिन गडकरी को पहले की तरह ही सड़क परिवहन, जबकि अरुण जेटली के सरकार में शामिल न होने की स्थिति में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण को इस बार वित्त मंत्री बनाया गया है।

मोदी के ‘सरप्राइज मंत्री’ पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है। उन्हें अमेरिका, चीन और रूस तीनों महत्वपूर्ण देशों में काम करने का लंबा अनुभव है। उनके शपथ के साथ ही तय माना जा रहा था कि उन्हें विदेश मंत्रालय दिया जा सकता है। दरअसल, मोदी सरकार-1 में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा था और ऐसे में जयशंकर को विदेश मंत्री बनाना महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सहयोगियों के मंत्रालय बरकरार
खास बात यह है कि NDA के सहयोगी दलों को पिछली बार मिले मंत्रालयों को इस बार भी बरकरार रखा गया है। एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान को इस बार भी उपभोक्ता एवं खाद्य, शिरोमणि अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल को खाद्य प्रसंस्करण, RPI के रामदास आठवले को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, शिवसेना के कोटे से आने वाले मंत्री अरविंद सावंत को भारी उद्योग मंत्रालय दिया गया है। आइए जानते हैं

मोदी सरकार 2.0 में किसे मिला कौन सा मंत्रालय….

कैबिनेट मंत्रियों का विभाग

नाम पार्टी मंत्रालय
राजनाथ सिंह बीजेपी रक्षा मंत्री
अमित शाह बीजेपी गृह मंत्री
नितिन गडकरी बीजेपी सड़क परिवहन
डी वी सदानंद गौड़ा बीजेपी रसायन एवं उर्वरक
निर्मला सीतारमण बीजेपी वित्त
राम विलास पासवान एलजेपी उपभोक्ता एवं खाद्य
नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी कृषि एवं ग्रामीण विकास
रवि शंकर प्रसाद बीजेपी कानून एवं संचार
हरसिमरत कौर बादल शिरोमणि अकाली दल (SAD) खाद्य प्रसंस्करण
थावरचंद गहलोत बीजेपी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
डॉ. एस. जयशंकर पूर्व राजनयिक विदेश मंत्री
रमेश पोखरियाल निशंक बीजेपी मानव संसाधन विकास
अर्जुन मुंडा बीजेपी अनुसूचित जनजाति कल्याण
स्मृति इरानी बीजेपी महिला, बाल विकास एवं कपड़ा
डॉ. हर्षवर्धन बीजेपी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान
प्रकाश जावड़ेकर बीजेपी पर्यावरण, सूचना एवं प्रसारण
पीयूष गोयल बीजेपी रेलवे, वाणिज्य और उद्योग
धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी पेट्रोलियम, स्टील, नैचरल गैस
मुख्तार अब्बास नकवी बीजेपी अल्पसंख्यक मामले
प्रहलाद जोशी बीजेपी संसदीय कार्य, कोयला, खनन
डॉ. महेंद्र नाथ पांडे बीजेपी स्किल डिवेलपमेंट
अरविंद सावंत शिवसेना भारी उद्योग
गिरिराज सिंह बीजेपी पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन
गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी जल शक्ति

देखें video/

Related Articles

Back to top button