Latest Newsउत्तरप्रदेशफतेहपुर

पंचायत सशक्तिकरण कार्यशाला में बताए आदर्श पंचायत बनाने के हुनर ।

रवि कश्यप

फतेहपुर/यूनिसेफ उत्तरप्रदेश एवं जनशक्ति वाहिनी ने फतेहपुर विकास मंच के साथ मिलकर शिशु मित्र पंचायत बनाने हेतु पंचायतों को खुद की योजना खुद का विकास सम्बन्धी अवधारणा को प्रतिभागियों में ढाला ।प्रतिभागियों में 22 ग्रामो के प्रधान स्वेच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं टीम मंच के साथियो ने सहभागिता की सहभागियों से वार्ता करते हुए यूनिसेफ डॉ पीयूष एवं डॉ मनीष ने पंचायत योजना की बारीकियां सिखाई एवं आदर्श पंचायत बनाने पर जोर दिया सुबह 10 बजे से 4 बजे तक के बृहद प्रशिक्षण में भिटौरा ब्लॉक के 22 ग्रामो में जी पी डेवलोपमेन्ट प्लान बनाने की बारीकियां सिखाई गयी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक श्री विक्रम सिंह जी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में पंचायतों को कुछ विशेष कार्य करना होगा जो सबका दिल जीत सके कार्यक्रम में सर्वप्रथम यूनिसेफ के अधिकारियों का सम्मान सी ई सी के मदन पाल सिंह ,नदी मित्र मंडल के जयकांत सिंह एवं साहित्य प्रकोष्ठ के श्री मधुसूदन दीक्षित ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन मंच महासचिब कुमार देवेंद्र ने किया कार्यक्रम में भिटौरा ब्लॉक के प्रधानों में मलाका तारापुर भिटौरा सहित 22 ग्रामो के प्रधान रहे फुरकान जी एवं मंच के साथियो में विवेक सिंह अभिलाष सिंह ,सरोज शर्मा ,पी के पांडेय ,संतोष सोनी ,सरिता प्रजापति शिवानी राजपूत का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Back to top button