Latest Newsउत्तरप्रदेश

यात्रा में भक्त जनों का भव्य स्वागत किया

रवि कश्यप/

फतेहपुर/सभी नगर वासियों को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि 12 नवंबर 2019 को जगत गुरु गुरुनानक देव जी का 550 वां प्रकाश दिवस (जन्मदिन) सारी दुनिया में बड़े हर्ष के साथ मनाया जा रहा है।

इसी उपलब्ध में विदर से भक्त जनों की एक यात्रा आरंभ हुई है ।जिसमें भिन्न —भिन्न धर्मो एजाति व धर्मो और जातियों के लोग शामिल है ये यात्रा कई शहरों और नगरो से होते हुए आज शाम लगभग 06 बजे यामाहा एजेंसी दिल्ली दरबार के पास फतेहपुर पहुंची। सिख समाज व नगर के सभी धर्मो के द्वारा यात्रा में और सभी भक्त जनों को चाय नाश्ता व फूल मालाओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । जैसा कि गुरुनानक देव जी की प्रसिद्ध पंक्तियां भी हमें मानवता का यह संदेश देती है।


#अव्वल_अल्ह_नूर_उपाया_कुदरत_के_सब_बंदे_एक_नूर_ते_सब_जग_उपजिया_कौन_भले_को_मंदे
स्वागत में बहुत लोग उपस्थित रहे ।
पपिंदर सिंह (प्रधान जी),संतोष सिंह बग्गा,लाभ जी,दर्शन सिंह जी,जतिंदर पाल सिंह,गोविंद सिंह,मंजीत सिंह,वरिंदर सिंह (पवी), सतपाल सिंह(सेठी), शरन जीत सिंह(शनी) ,कुलजीत सिंह(सोनू), मनमीत सिंह(मन्नी),गुरमीत सिंह(उमंग),संत सिंह और महिलाओं में जगजीत कौर,मंजीत कौर,जसपाल कौर,हरजीत कौर,हरविंदर कौर,सतवीर कौर,ज्योति कौर,गुरप्रीत कौर ( ज्योति) अन्य भक्त जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button