Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई गौरेला-पेण्डा-मरवाही के सभी विभागों की बैठक  

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई गौरेला-पेण्डा-मरवाही के सभी विभागों की बैठक  

               rajan singh chauhan/

पेंड्रा। कलेक्टर के अध्यक्षता में सभी विभागों को बुलाया गया और समीक्षा बैठक में कई फैसले लिए गए। जिसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं। नवीन जिले के मुख्य रूप से जल्द समस्याओं खत्म करने एवं क्षेत्र के विकास के लिए कई तरह के निर्देश दिए गये। जिला मुख्यालय के सभी कार्यालय जल्द से जल्द स्थापित किये जाने के संबंध में तथा सभी कार्यालय कार्यालयीन समय में खुलने हेतु एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम की जानकारी सभी विभागों को कम्पाइल करके कलेक्ट्रेट में भेजने के लिए तथा नरवा की व्यवस्था के लिए फॉरेस्ट विभाग को विशेष रूप से 6.68 लाख पौधे लगाये जाने का निर्देश दिया।

के.वी.के एग्रीकल्चर हेतु 50 एकड़ जमीन एवं एग्रो के लिए 03 एकड़ जमीन राजस्व विभाग को दिये जाने के लिए निर्देशित किया तथा जनमत पत्रिका में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों को प्रकाशित करने हेत तथा सभी विभागों को अनुपयोगी वस्तुओं का डिस्पोजल करने के लिए निर्देश दिया गया। वन अधिकार पट्टा के.सी.सी. एवं पी.एम.किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आर ई.ओं एवं आर.आई.को बैठक में व गोठान से निर्मित खाद का विक्रय किये जाने के लिए  निर्देशित किया। शहरी पट्टा हेतु नगर पंचायत को निर्देशित किया। विशेष रूप से महिला बाल विकास विभाग की मुख्य मंत्री कन्या विभाग योजना के अंतर्गत 200 जोड़ों का सामुहिक विवाह कराये जाने के लिए निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button