Breaking newsछत्तीसगढ़

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के साथ कांग्रेस में बढ़ी हलचल, एक झटके में बदले दो राज्यों के अध्यक्ष…

 

rajan singh chauhan/

नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से मची अफरा-तफरी के बीच कांग्रेस ने एक ही दिन में दो प्रदेशों में अपने अध्यक्ष बदल दिए हैं. इसमें पहला कर्नाटक है, जहां जेडीएस के साथ सत्ता पर काबिज होने के बाद भाजपा के हाथों सत्ता गंवानी पड़ी और दूसरा दिल्ली जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा बुधवार को जारी नियुक्ति पत्र में कांग्रेस की कमान डीके शिवशंकर को सौंपी गई है, और उनके साथ ईश्वर खांड्रे, सतीश झारकिहोली और सलीम अहमद को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

इसके साथ कर्नाटक विधानसभा में पार्टी का चीफ व्हीप अजय सिंह और कर्नाटक विधान परिषद का चीफ व्हीप एम नारायणसामी को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारम्मैया को पूर्व की तरह कांग्रेस विधायक परिषद प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष बरकरार रखा गया है.

वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष अनिल चौधरी को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा उपाध्यक्ष के तौर पर अभिषेक दत्त, जयकिशन, मुदित अग्रवाल, अली हसन और शिवानी चोपड़ा को नियुक्त किया गया है.

Related Articles

Back to top button