Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कोल श्रमिकों की समस्याओं को समाधान करे प्रबंधन: अम्बिका सिंहदेव..

विधायक पहुंची चरचा कॉलरी,श्रम संगठनों व प्रबंधन की ली बैठक…

rajan singh chauhan____

बैकुण्ठपुर\ कोविड 19 कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव का शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कार्यक्रम जारी है। वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर जिले में फंसे लोगों के लिये बनाये गये अस्थाई राहत शिविर, आँधी तूफ़ान व बारिश से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जरूरतमंदों से मिल रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा में कॉलरी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रम संगठनों के पदाधिकारियों व कॉलरी प्रबंधन से मुलाकात की। तथा कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली।

उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोलकर्मियों के लिए मास्क व सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था करने को प्रबंधन से कहा। इसी बीच कई कोलकर्मियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें क्वॉरेंटाइन किए गए श्रमिकों के वेतन का भुगतान, नई पदस्थापना वाले कर्मचारियों को आवास का आवंटन का मुद्दा प्रमुख रूप से था। लोगों का कहना था कि कॉलरी आवासों के आबंटन में भ्रष्टाचार किया जा रहा है बिना लेनदेन के आवास नही मिलता। जिस पर उन्होंने कॉलरी प्रबंधन को प्राथमिकता के आधार पर श्रमिकों के समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया और कहा कि श्रमिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। विधायक अम्बिका सिंहदेव के साथ भ्रमण व बैठक के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, हेमसागर यादव, पंकज मिश्रा, एल्डरमैन विक्रांत सिंह कॉलरी प्रबंधन से सहक्षेत्र प्रबन्धक श्री मेरे, वी श्रीनिवासन व श्री ओझा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button