Latest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सभी शामिल सदस्य हो कोरोनटाइन भाजपाइयों ने जताया अपना विरोध कहा डंडे मार कर निकालना हो तो निकालो-भाजपा, देखे video

22 लोगों को कोराइंटेंन सेंटर से नहीं ला पाया स्वास्थ्य अमला कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सभी शामिल सदस्य हो कोरोनटाइन भाजपाइयों ने जताया अपना विरोध कहा डंडे मार कर निकालना हो तो निकालो

राजन सिंह चौहान

 

कोरिया चिरमिरी।बीते दिनों चिरमिरी के पूर्व महापौर डमरु बेहरा के जन्म दिवस कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं में शामिल एक सदस्य पॉजिटिव पाया गया प्रशासन हरकत में आया और कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर पूर्व महापौर के जन्म दिवस कार्यक्रम में शामिल भाजपा के 22 लोगों को कोराइंटेंन कर दिया इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा बयान बाजी भी की गई उसके बाद पूर्व महापौर डमरु बेहरा के जन्म दिवस कार्यक्रम में शामिल 22 भाजपा नेताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुए स्वयं कोराइंटेंन सेंटर पहुंच खुद को कोराइंटेंन किया।वही कोरोनटाइन सेंटर से भाजपा के पदाधिकारियों ने NEWS PRIME 18 बताया कि………….

देखें वीडियो_____

स्वास्थ विभाग द्वारा 22 लोगों का सैंपल लिया गया और जांच रिपोर्ट में सभी 22 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है लेकिन मामला तब और गर्म हो गया जब 22 लोगों के रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य अमला 22 भाजपा नेताओं को छुट्टी देने वहां पहुंचा था लिहाजा भाजपा के 22 नेताओं ने यह कहते हुए कोराइंटेंन सेंटर छोड़ने से मना कर दिया कि यदि चिरमिरी क्षेत्र में कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर कोरोना वायरस बढ़ता है तो इसका जिम्मेदार हम नहीं हो सकते लिहाजा उन लोगों को कोराइंटेंन किया जाए जो हमारे साथ पूर्व महापौर के जन्म दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर जन्मदिवस का केक खाया था।

 

हमे द्वेष भावना से कोरोनटाइन करा योजनाबद्ध तरीके से मेरे साथ साथ 2 और लोगो की दुकानें  SECL प्रबंधन ने पुलिस के सहयोग से गिराया है- बबलू शर्मा,युवा मोर्चा

देखें video_______

इस बात को संयुक्त रूप से भाजपा के नेताओं ने स्वास्थ्य अमला के सामने रखा भाजपा नेता प्रदीप सलूजा स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी से फोन पर बात करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया और कहा कि हम कोराइंटेंन छोड़कर नहीं जाएंगे यदि प्रशासन हमें जबरदस्ती हटाना चाहता है तो स्वास्थ्य विभाग और पुलिस डंडे मार कर हमें निकाले लेकिन हम तब तक विरोध करते रहेंगे और जब तक उन सेंटर में जन्म दिवस में शामिल सदस्यों को कोरोनटाइन नहीं कर दिया जाता।

इस पूरे मामले में अब राजनीति गरमाने लगी है इधर स्वास्थ्य अमला इस बात को लेकर परेशान है कि विरोध की स्थिति में किस तरह के कदम उठाएं एक जानकारी के मुताबिक पूर्व महापौर के जन्म दिवस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे इन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के शहर में घूमने पर भाजपा के 22 लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कोराइंटेंन सेंटर से जाने मना कर दिया आपको बता दें कि भाजपा के नेताओं में चिरमिरी मंडल के अध्यक्ष सहित महासचिव व मंडल के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल है ज्ञात हो कि प्रशासन उचित निर्णय लेते हुए कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के आधार पर भाजपा नेताओं को कोराइंटेंन किया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को पूर्ण करना भूल गए जो पूर्व महापौर के जन्म दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर के कहे थे एकता दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उनका दल ईमानदारी के साथ कार्य कर रहा है लेकिन वहीं दूसरी ओर भाजपा के आरोप साबित होता है कि अपनी जिम्मेदारियों को अमल में लाने पर कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में दबाव महसूस कर रहा है शायद यही वजह है कि शेष बचे नेता को शौचालय नहीं कर पाया यहां पर सोचने वाली बात यह है कि रौब और पावर चिरमिरी के जनता,चिरमिरी के लोग ,और चिरमिरी के लोगों के जीवन से बढ़कर है क्योंकि कार्यक्रम में शामिल एक भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाए जाते हैं तो स्वास्थ्य अमला सहित प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होगी कि संपर्क में उन लोगों की तलाश करना जो कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर संक्रमित होंगे।बहरहाल अगली सुबह भाजपाइयों का विरोध और प्रशासन के सामने विरोध की चुनोती को दूर करना बड़ी जिम्मेदारी है।

अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य अमला और प्रशासन आगे कोरोना वायरस को लेकर क्या कदम उठाता है

Related Articles

Back to top button