Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

स्टेट पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कोरिया के खिलाड़ियों ने लहराया परचम,

कोरिया। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन कोरबा द्वारा गत दिवस आयोजित राज्यस्तरीय पुरुष एवं महिला डेड लिफ्ट और बेंच प्रेस प्रतियोगिता में कोरिया के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 4 एवं 5 सितंबर को राजीव गांधी ऑडिटोरियम, कोरबा में किया गया, जहां प्रदेश भर के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया,

जहाँ कोरिया जिले के खिलाड़ियों ने हर बार की तरह इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण सहित कुल 13 पदक जीत कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया,

जिसमे महिला वर्ग मास्टर 2 में संजीदा खातून ने 2 स्वर्ण पदक और महिला वर्ग सीनियर में शेख अलीशा ने 2 स्वर्ण पदक हासिल किया, दिव्यांग वर्ग में धर्मेन्द्र दास ने 1 स्वर्ण पदक, जूनियर वर्ग में दिवस प्रसाद ने 1 स्वर्ण पदक, फारूक अंसारी ने 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक, पुरुष सब जुनियर वर्ग में संजू दास ने 2 कांस्य पदक, गौतम कुमार ने 1 कांस्य पदक, पिंटू मलिक ने 1 स्वर्ण पदक, सीनियर वर्ग में रवि कुमार ने 1 स्वर्ण पदक अपने नाम किया,

स्ट्रॉन्ग वूमेन छत्तीसगढ़ मास्टर वर्ग का खिताब जिले की संजीदा खातून ने अपने नाम किया, साथ ही कोरिया जिले के खिलाड़ियों ने बेस्ट डिसिप्लिन्ड टीम का खिताब भी अपने नाम किया, सभी खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि का श्रेय जिम ट्रेनर धर्मेंद्र दास (राष्ट्रीय स्तर पावरलिफ्टर एवं आईबीबीएफ बॉडी बिल्डर) को दिया, और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button