Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अशोक जुनेजा का सरगुजा प्रवास

 

राजन सिंह चौहान,सरगुजा।पुलिस महानिदेशक द्वारा सरगुजा भवन में समीक्षा बैठक ली गई जहां पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय कुमार यादव (भा.पु.से.) द्वारा संभाग के सभी जिलों की सामान्य भौगोलिक जानकारी से अवगत कराया गया संभाग स्तरीय बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, श्री विवेकानंद सिन्हा (नक्सल अभियान), श्री संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक अअवि, श्री आर.एन. दास समनि एस.आई.बी., पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता एवं रेंज के अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक, राजपत्रित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

• समीक्षा बैठक के दौरान महिला, बच्चों, साइबर, एस.टी./एस.सी से संबंधित अपराधों तथा पीड़ित क्षतिपूर्ति एवं राहत राशि के प्रकरणों में विशेष ध्यान देने हेतु चर्चा की गई।

• महिला संबंधी अपराधों पर गंभीरता दिखलाते हुए निर्धारित समयावधि में निराकृत करें।

• नाकेबंदी, ड्रग्स, नारकोटिक्स एक्ट के तहत अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

• अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

• पुलिससिंग व्यवस्था में कसावट लाने तथा बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया।

• क्षेत्र में अवैध गतिविधियों जैसे सट्टा, जुआ, नशीले पदार्थों के व्यापार पर कठोर प्रतिबंध लगाया जावे एवं ऐसे कार्य करने वाले अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पैदा किया जाना सुनिश्चित किया जावे।

• समीक्षा के दौरान चिटफण्ड के प्रकरणों में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए पीड़ितों के निवेशित संपत्ति की धन वापसी कराने हेतु विशेष बल दिया गया।

पुलिस महानिदेशक द्वारा सरगुजा भवन में समीक्षा बैठक उपरांत पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यालय परिसर मे वृक्षा रोपण कर प्रेसवार्ता उपरांत पुलिस महानिदेशक, श्री अशोक जुनेजा ग्राम केपी सीआरपीएफ कैम्प से हेलिकाप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान किये।

Related Articles

Back to top button