Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

चोरी की गाड़ियों का फर्जी पेपर बनाकर सहयोग करने वाले आये पुलिस गिरफ्त में

1, चोरी की गाड़ियों का फर्जी पेपर बनाकर सहयोग करने वाले आये पुलिस गिरफ्त में। 2, कम्पयुटर, प्रिन्टर, फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड व मोबाईल जप्त दो आरोपी गिरफ्तार। 3, वाहन चोरी के संगठित गिरोह का भंडाफोड़।

राजन सिंह चौहान – संपादक –

एमसीबी/नागपुर।विदित हो कि थाना पोड़ी क्षेत्र व नागपुर क्षेत्र मे दो पहिया वाहनों की चोरी कि घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुंजा रेंज सरगुजा श्री राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर टी आर.कोशिमा द्वारा वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेष बरैया तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी.सिहं को टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी कराकर पकड़ने बावत निर्देशित किया गया था जिनके निर्देश पर पोड़ी थाना व नागपुर चौकी के अधिकारी कर्मचारियों की टीम बनाकर आरोपी पतासाजी में लगाया गया था कि पतासाजी के दौरान विशेष सुत्रों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि अभय मिश्रा व आरजू खान निवासी सेमरा नागपुर के साथ मिलकर मोटर सायकलों की चोरी करते है जिन्हे पूर्व में पकड़ा जाकर चोरी के कुल चार मोटरसायकल बरामद किया गया था आरोपी व वाहन खरीददारों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अभय मिश्रा व आरजू खान से पूछताछ में पुलिस को बताये थे कि सरफराज खान उर्फ सोनू निवासी छोटी बाजार चिरमिरी एवं स्नेहा फोटो स्टूडियों हल्दीबाड़ी के संचालक चन्द्रप्रकाश से मिलकर वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवाकर बिक्री करते थे कि सरफराज खान व चन्द्रप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो बताये कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड को कम्प्युटर से एडिट कर वाहन स्वामी, इंजिन, चेचिस नम्बर तथा रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड तैयार कर वाहन चोरों को उपलब्ध कराते थे जिसकी मदद से अभय मिश्रा लोग आसानी से चोरी के वाहनों की बिक्री करते थे । पुलिस द्वारा आरोपी सरफराज खान उर्फ सोनू तथा चन्द्रप्रकाश केवट के कब्जे से कम्प्यूटर सी.पी.यु.मय प्रिन्टर एवं मोबाईल तथा फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड आदि जप्त कर धारा 379,411,413,467,471,34 भा0द0वि0 तथा अन्य वाहन चोरी के प्रकरण धारा 457,380,411,413,467,471,34 भा0द0वि0 में गिरफ्तार कर आरोपी सरफराज खान व चन्द्रप्रकाश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया इससे क्षेत्र में लगातार हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी कि घटनाओं में अंकुश लगेगा । एम.सी.बी. पुलिस द्वारा वाहन खरीदने से पहले आम जन को वाहन के कागजात को आर.टी.ओं से तस्दीक करने की अपील की गई है । समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह चौकी प्रभारी नागपुर सहायक उप निरीक्षक दिनेश चौहान प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, रामरूप सिंह, आरक्षक दिनेश यादव, विनोद तिवारी, आन्नद लकड़ा,सुनील रजक, नियाजुददीन, मो० शहबाज सैनिक ईजय सिंह दिलीप गौड तथा सायबर सेल के आरक्षक पुष्कल सिन्हा एवं प्रिसं राय का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button