Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

देखिए विडियो, खबर के हुआ असर… अधिकारी ने बेजा कब्जाधारी विधायक प्रतिनिधि और एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष का और अन्य दो लोगो का लिया नाम

– राजन सिंह चौहान –

मनेद्रगढ़।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बड़ी संख्या में कठौतिया से वाहन रैली निकाल जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम के नेतृत्व में एवं समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता की उपस्थिति में जिला कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौपा विषयातर्गत लेख है कि दिनांक 04/10/2023 को गोडवाना गणतन्त्र पाटी, जिला एमसीबी द्वारा जनहित के विभिन्न मार्गों को लेकर व शासकीय भूमि पर नियम विरुद्ध व अवैध तरीके से कब्जा को तत्काल हटाने को लेकर वाहन रैली कलेक्टर का घेराव करते हुए महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर एमसीबी ज्ञापन को सौपा प्रमुख मांगे इस प्रकार है।

1-ग्राम चैनपुर स्थित शासकीय भूमि पर नियम विरुद्ध तरीके से लोगों द्वारा कब्जा किया गया है जिसे तत्काल जांच कर हटाया जाए एवं उनके विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज कि जाए ।, विवरण इस प्रकार है

रंजीत सिंह प्रेस क्लब अध्यक्ष एमसीबी

खसरा नं. 83/1 रकबा 3.5780 हेक्टे ग्राम चैनपुर |

धीरेन्द्र विश्वकर्मा,

खसरा नं. 83/1 रकबा 3.5780 हेक्टे ग्राम चैनपुर ,

मो. अकील

खसरा नं. 83/1 रकबा 3.5780 हेक्टे ग्राम 2- टोल नाका महाराजपुर नागपुर में ग्राम लोहारी व आसपास गाव के लोगों की परेशानी का निराकरण तत्काल कराया

3. शासकीय शराब को एन.एच से तत्काल हटाया जाए |
4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ कि नियुक्ति कि जाए ।
5. यह कि वर्तमान विधायक के गृह ग्राम साल्ही में अवैध व नियम विरुद्ध तरीके से शासकीय व जंगल कि भूमि पर पट्टे के लिए उच्च कार्यालय में प्रेषित किया गया है। जिसका मामला एस.डी.एम कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में चल रहा है विचाराधीन है। विवरण इस प्रकार है।पवन सिंह स्व. राम खेलावन अध्यक्ष वनाधिकार समिति साल्ही खसरा क्र. 02 रकबा 0.34 है. । सुरजीत सिंह कमरों / आनंद सिंह कमरो (विधायक का छोटा भाई) खसरा क्र. आर.एफ. 710 का 0.185 है. जगरनाथ सिंह कुंज सिंह (सरपंच जी का छोटा भाई व कृषक मित्र सालही) खसरा क्र. आर.एफ 710 रकबा. 02/01 अतः निवेदन है कि कंडिका 1 से 5 तक कि समस्त मांगों को तत्काल कार्यवाही कर समस्या का समाधान किया जाए | 

देखिए विडियो

Related Articles

Back to top button