Latest Newsछत्तीसगढ़

सरगुजा आई जी डांगी अचानक पहुंचे यूपी छत्तीसगढ़ बॉर्डर चेक पोस्ट धनवार…. बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई भी व्यक्ति ना आने पाए…. बॉर्डर में तैनात कर्मियों को मिला नगद पुरस्कार…

लाकडाउन के बीच आज सरगुजा IG रतनलाल डांगी जिला बलरामपुर के थाना बसंतपुर के सीमा चेक पोस्ट धनवार पहुंचकर उपस्थित पुलिस स्वास्थ्य प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की। IG ने पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही ड्यूटी की जानकारी कर उपस्थित कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा रखने के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने साफ कहा कि पुलिस टीम मुस्तैदी से ड्यूटी करें वह यूपी की तरफ से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे व बिना प्रशासन की अनुमति के कोई भी व्यक्ति सीमा में प्रवेश न कर पाए. उन्होंने कहा आवश्यक वस्तुओं विशेष छूट प्राप्त वाहनों के आवागमन में कोई बाधा ना आए. आईजी ने कर्मचारियों से उनके रहने खाने की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों निरीक्षक अनुरंजन लकडा, पीसी एकनाथ राठौर, सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, गोमती प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक उमेश यादव,आरक्षक जयंत सिंह, एपेस राय, पंकज यादव, चेतन, लाल पवन सिंह,सैनिक दीनानाथ खूंटे के उत्साहवर्धन हेतु नगद इनाम भी दिए जाने का आदेश दिया. धनवार के रास्ते में डांगी ने जिला सूरजपुर के चौकी लटोरी, थाना चंदौरा चौकी रेवटी के स्टाफ से भी मिलकर बातचीत किया.ड्यूटी में उपस्थित स्टाफ को नगद इनाम देने का आदेश दिया.इस दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं SDOP वाड्रफनगर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button