Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़रायपुर

डीजीपी ने की एमएमसी जोन के नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा, आगामी 5 माह की रणनीति बनाकर ऑपरेशन चलाने के दिये निर्देश

डीजीपी ने की एमएमसी जोन के नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा, आगामी 5 माह की रणनीति बनाकर ऑपरेशन चलाने के दिये निर्देश

rajan singh chauhan/

रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में एमएमसी जोन (महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़) के नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. एमएमसी जोन में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कवर्धा, मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, महाराष्ट्र के भंडारा, गोंदिया, नागपुर और गढ़चिरौली जिलों की सीमाओं में नक्सली विरोधी अभियान की समीक्षा की गई. डीएम अवस्थी ने राजनांदगांव और कवर्धा के पुलिस अधिकारियों से महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से लगे इलाकों में नक्सली मूवमेंट की जानकारी ली. उन्होंने आईजी और राजनांदगांव, कवर्धा पुलिस अधीक्षक को आगामी 5 माह की नक्सल विरोधी रणनीति बनाने के निर्देश दिये.

डीजीपी अवस्थी ने निर्देश दिये कि राजनांदगांव में आईटीबीपी और जिला फोर्स की मदद से, कवर्धा में छत्तीसगढ एसटीएफ, सशस्त्र बल और जिला बल के माध्यम से तेज ऑपरेशन चलाया जाए. डीजीपी ने कहा कि आज की बैठक के एक सप्ताह बाद वे स्वयं राजनांदगांव और कवर्धा में बैठक लेकर निर्देशों के परिपालन में ऑपरेशन की रणनीति की समीक्षा करेंगे.डीजीपी ने नक्सलियों के विरुद्ध तेज ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिये. बैठक में आईजी विवेकानंद, ज्वाइंट डायरेक्टर आईबी जयदीप सिंह, राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक बीएस ध्रुव,कवर्धा एसपी आईबी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button