Breaking newsउत्तरप्रदेश

बिग ब्रेक

 

 

इटावा चकरनगर ब्रेक

बिना अनुमति सभा कर रहे भाजपाइयो को रोकने पर भाजपा प्रत्यासी रामशंकर कठेरिया और भाजपा कार्यकर्ताओ ने दरोगा को जमकर मारपीट कर मोबाइल और अन्य सामान लूट कर गए भाग।

भरेह थाना क्षेत्र के पथर्रा के रामजानकी मन्दिर परिसर की है घटना।

 

दोपहर 01बजे के बीच की है यह सनसनीखेज वारदात।

बिना अनुमति भारतीय जनता पार्टी की सभा को इटावा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ राम शंकर कठेरिया कर रहे थे संबोधित।

सभा को रोकने गए भरेह थाना क्षेत्र के दरोगा गीतम पाल को डॉ. रामशंकर कठेरिया ने जमकर के पीटा और मोबाइल आदि लूटकर भाजपाइयों के साथ हुए फरार।

 

वारदात के वक्त भरथना संसदीय क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की एमएलए श्रीमती सावित्री कठेरिया, सरिता भदौरिया भी मौके पर रही मौजूद।

वारदात की सूचना मिलने के बाद में इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ,चकरनगर के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ में मौके पर जांच में जुटे।

अपर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के क्रम में बिना अनुमति सभा को रोकने पर दरोगा के वीडियो ग्राफी करने पर उस को पीटने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ राम शंकर कठेरिया और उनके अन्य समर्थकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही।

पीड़ित दरोगा का मेडिकल कराया जा रहा है।

चुनाव आयोग को भी इस पूरे मामले से अवग कराया जा रहा है अवगत।

अन्य कार्रवाई चुनाव आयोग और पुलिस अफसरों के निर्देश पर अमल में लाई जाएगी।

दरोगा को पीटे जाने के आरोपो को लेकर भाजपा उम्मीदवार डॉ. रामशंकर कठेरिया से सम्पर्क का प्रयास किया गया लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका।

Related Articles

Back to top button