Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

सरगुजा रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधी ली गई मीटिंग

राजन सिंह चौहान “संपादक”

सरगुजा(अंबिकापुर)। सरगुजा रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधी ली गई मीटिंग पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा कार्यालय में 33 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान के मध्य नजर रखते हुए यातायात प्रभारियों की समीक्षा बैठक लिये। समीक्षा बैठक में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु शहरी क्षेत्र/ ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों स्कूल कॉलेजों में यातायात नियमों का पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के प्रति आवश्यक सुझाव देते हुए कहा गया कि शहरी क्षेत्रों में बढ़ते दुर्घटनाओं व यातायात दबाव को देखते हुए लोगों के प्रति सड़क सुरक्षा संबंधी चलाए जा रहे योजनाओं को सुचारू रूप से अधिक उपयोगी बनाने हेतु अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक सिग्नल का पालन, हेलमेट पहनने सीट बेल्ट लगाने इत्यादि नियमों का पालन करावे तथा पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर- 9627344000 के बारे में बैनर- पोस्टर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देश दिए।

आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा जनवरी के प्रथम सफ्ताह में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार एवं मीडिया के लोगों द्वारा यातायात व्यवस्था के संबंध में संज्ञान में लाये गए बिंदु ट्रैफिक सिग्नल पर बूथ, चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस जवान तैनात किए जाने व तेज आवाज वाले सायलेंसर वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने इत्यादि मामलों में विस्तृत चर्चा करते हुए उपरोक्त बिंदु पर विशेष सुधार लाने हेतु सख्त निर्देश दिए।

यातायात अभियान के दौरान गाड़ियों का फिटनेश, शराब सेवन कर वाहन चालकों ,अत्यधिक तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले और तेज आवाज साइलेंसर वाहन चालकों तथा बेतरतीब या खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध ई चालान के माध्यम से एमवी एक्ट की कार्रवाई करने हेतु सख्त निर्देश दिए।

उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक, शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर स्मृतिक राजनाला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात इमानुएल लकड़ा, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी अंबिकापुर रुपेश नारंग एवं यातायात अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button