Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़बिलासपुरभिलाईमध्य प्रदेशरायगढ़रायपुरसरगुजाहोम

खबर का हुआ असर विवाद को देखते हुए SECL प्रबंधन ने कंपनी स्तरीय औद्योगिक संबंध बैठक साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस की बैठक को किया स्थागित

SECL प्रबंधन ने इसकी लिखित सूचना समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ साथ पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह को भी भेजा गया।

– राजन सिंह चौहान – 

बिलासपुर कोरबा। न्यूज प्राईम 18 के खबर का एक बार फिर से असर हुआ है। SECL प्रबंधन (मुख्यालय) ने समाचार को गंभीरता से लेते हुए कंपनी स्तरीय औद्योगिक संबंध बैठक के कैलेण्डर के अनुसार साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस के साथ कंपनी स्तरीय पुनरावलोकन बैठक दिनांक 23.10.2024 दिन बुधवार को आपसी विवाद को देखते हुए स्थागित कर दिया गया है। जिसकी लिखित सूचना से समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ साथ पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह को भी अवगत करा दिया गया है के साथ साथ इसकी प्रतिलिपि SECL मुख्यालय द्वारा तक० सचिव-निदेशक (कार्मिक), एसईसीएल बिलासपुर प्रमुख चिकित्सा सेवायें, एसईसीएल बिलासपुर महाप्रबंधक (सिविल), एसईसीएल बिलासपुर महाप्रबंधक (का/ अधि. स्था./ पीएफ-पेंशन), एसईसीएल बिलासपुर,महाप्रबंधक (का./ श्रमशक्ति),एसईसीएल बिलासपुर सुरक्षा प्रमुख, एसईसीएल बिलासपुर प्रबंधक (का / प्रशा), एसईसीएल बिलासपुर प्रबंधक (का/औस), एसईसीएल बिलासपुर को भी भेजा गया है

“खबर का असर”

ज्ञात हो कि न्यूज प्राईम 18 ने प्रमुखता के साथ “इंटक से बाहर निकाले गए गोपाल नारायण सिंह संगठन के चंदे का दुरुपयोग ,संघ के विरुद्ध जाकर कार्य करने का आरोप ,देखें निष्कासन पत्र” एवं “गोपाल नारायण सिंह अध्यक्ष (केंद्रीय) साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक) के द्वारा संगठन में मनमानी एवं अनैतिक गतिविधियों सहित संगठन के चंदा के दुरुपयोग की पंजीयक से हुई शिकायत” हेडिंग के नाम से समाचार प्रसारित किया था जिसे गंभीरता से लेते हुए SECL प्रबंधन ने कंपनी स्तर और समस्त क्षेत्रीय स्तर पर साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस की बैठक को रद्द कर दिया है।

देखे पत्र

 

 

Related Articles

Back to top button