Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़बिलासपुरभिलाईरायगढ़रायपुरसरगुजाहोम

गोपाल नारायण सिंह अध्यक्ष (केंद्रीय) साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक) के द्वारा संगठन में मनमानी एवं अनैतिक गतिविधियों सहित संगठन के चंदा के दुरुपयोग की पंजीयक से हुई शिकायत

गोपाल नारायण सिंह अध्यक्ष (केंद्रीय) साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक) के द्वारा संगठन में मनमानी एवं अनैतिक गतिविधियों सहित संगठन के चंदा के दुरुपयोग की पंजीयक से हुई शिकायत

लाखों रुपए चंदे रकम को गबन करने का लगा आरोप

पंजीयक ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जारी किया नोटिस- सूत्र

   सम्पत कुमार शुक्ला, वर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष(इंटक)

  बाएं: गोपाल नारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष(इंटक)

– राजन सिंह चौहान – संपादक

रायपुर (न्यूज प्राईम 18)। बीते 10 अक्टूबर को साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह को बर्खास्त करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाले संपत कुमार शुक्ला ने आम सूचना जारी करते हुए
बताया कि गोपाल नारायण सिंह को समस्त पदो एवं प्राथमिक सदस्यता से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने सभी से अपील की थी कि भविष्य में साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक के संबंध में गोपाल नारायण सिंह से किसी भी तरह का पत्राचार ना किया जाए उन्होंने गोपाल नारायण सिंह को निर्देशित किया था कि वह संगठन के संदर्भ में किसी भी तरह के भौतिक एवं आर्थिक गतिविधियों से दूर रहे अन्यथा संलिप्त पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

पंजीयक से हुई लिखित में गोपाल नारायण सिंह की शिकायत: देखिए पत्र

वही गोपाल नारायण सिंह ने इंटक के लेटर पैड पर निदेशक कार्मिक एसईसीएल बिलासपुर को सम्पत शुक्ला को हटाए जाने और उनके स्थान पर प्रीतम नाथ पाठक को सदस्य बनाए जाने का लिखा पत्र
प्रबंधन असमंजस की स्थिति में केंद्रीय अध्यक्ष संपत शुक्ला के पत्र जारी करने के बाद 12 अक्टूबर को पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने इंटक के लेटर पैड पर निदेशक कार्मिक एसईसीएल बिलासपुर को पत्र
लिखकर अवगत कराया की कंपनी स्तरीय वेल्फेयर बोर्ड में साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक की ओर से सदस्य के रूप में संपत शुक्ला के स्थान पर प्रीतम नाथ पाठक महासचिव केंद्रीय को मनोनीत किया जा रहा है। इंटक में जो कुछ भी हो रहा है। उसकी वजह से प्रबंधन असमंजस की स्थिति में आ चुका है प्रबंधन को समझ में ही नहीं आ रहा की इंटक का अध्यक्ष आखिर कौन है। इस स्थिति में इंटक के आई आर पर भी असमंजस की स्थिति निर्मित हो सकती है।
चंदे में डोली किसकी नीयत
जब पूछा गया हिसाब किताब तभी से शुरू हुआ विवाद

इस संबंध में जब संपत शुक्ला से चर्चा की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लाखों रुपए चेक के माध्यम से कैश विड्रोल किए गए थे। बैठक में जब यह कहा गया कि पैसे का हिसाब किताब सभी के सामने रखा जाए तभी से विवाद शुरू हो गया मेरे द्वारा सारे आंकड़े इकट्ठे किए जा रहे हैं बहुत ही जल्द सारी सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी और तब अपने आप प्रमाणित हो जाएगा की संगठन विरोधी कार्य करने वाले लोगों ने क्या किया है। लाखों रूपयों का लेनदेन क्यों किया गया?

किस कार्य पर खर्च किया गया? ऐसे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द इंटक के सच्चे सिपाहियों को मिल जाएंगे।

सम्पत कुमार शुक्ला
केंद्रीय अध्यक्ष (इंटक)
____________________

इंटक से बाहर निकाले गए गोपाल नारायण सिंह संगठन के चंदे का दुरुपयोग ,संघ के विरुद्ध जाकर कार्य करने का आरोप ,देखें निष्कासन पत्र

राजन सिंह चौहान् Editor in cheaf NEWS PRIME 18 ____________

Related Articles

Back to top button