Breaking newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले में रैपिड टेस्ट में मिले 9 संक्रमित, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी और स्वास्थ्य कर्मी पाए गए कोरोना पॉजीटिव, एम्स भेजा गया सैंपल

छत्तीसगढ़ के इस जिले में रैपिड टेस्ट में मिले 9 संक्रमित, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी और स्वास्थ्य कर्मी पाए गए कोरोना पॉजीटिव, एम्स भेजा गया सैंपल

rajan singh chauhan___

महासमुंद। महासमुंद जिले में 6 और लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जो लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं उनमें नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. सभी का रेपिड टेस्टे किट से परीक्षण किया गया था जिसमें पॉजीटिव पाए गए. हालांकि सभी का पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल रायपुर एम्स भेज दिया गया है.बताया जा रहा है कि ये सभी कर्मचारी लॉक डाउन के दौरान सरायपाली के सिंघोड़ा चेक पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात थे. रैपिड टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने के बाद सभी के परिजनों को क्वारेंटीन कर दिया गया है. आपको बता दें इससे पहले आज ही सुबह 3 और लोग रेपिड टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए थे. इस तरह एक ही दिन में 9 लोग रैंपिड जांच में पॉजीटिव मिल चुके हैं. हालांकि अभी सभी की पीसीआर रिपोर्ट आऩा बाकी है. जिसके बाद ही वास्तविक स्थिति पता चल पाएगी.

Related Articles

Back to top button