देखिए वीडियो, फोटो कापी दुकान का बोर्ड लगाकर फर्जी डाक्टर द्वारा दवा पेशेंट सहित पूरा का पूरा बेल मेंटेन अस्पताल और सबसे मजे की बात जिला प्रशासन को इस बात की सुध भी नहीं
देखिए हम आपको बड़ा ही हैरतअंगेज मामले दिखाते और बताते है
आप देख रहे होंगे कि
दुकान के बाहर लगे बोर्ड में और दुकान के बाहरी कांच में फोटो कापी की दुकान का बोर्ड लिखा हुआ है
और जब हमारी टीम अंदर गई तो दंग रह गई
अंदर तो डॉक्टर पेशेंट दवाई सहित पूरा का पूरा अस्पताल फर्जी अस्पताल निकला
इतना बड़ा अस्पताल की
जिले का अस्पताल छोटा पड़ जाए
वो भी चिरिमिरी के हल्दीबाड़ी मेन रोड के किनारे
बाहर फोटो कापी का बोर्ड
और अंदर
फर्जी डाक्टर दवा पेशेंट सहित पूरा का पूरा बेल मेंटेन अस्पताल
और सबसे मजे की बात
जिला प्रशासन को इस बात की सुध भी नहीं है
– राजन सिंह चौहान –
चिरिमिरी।आइए हम आपको बताते और दिखाते है कि फोटो कापी दुकान की आंड में चांदसी दवा खाना का संचालन कई वर्षों से फर्जी डाक्टर के द्वारा किया जा रहा है जहां पर रोज सैकड़ों की संख्या में भोले भाले लोग उस व्यक्ति को डाक्टर और उनका अस्पताल समझकर इलाज कराने भी आते है और फर्जी डाक्टर के द्वारा बाकायदा उनका इलाज भी कर रहे है अपने फोटो दुकान के भीतर सीरियस पेशेंट को भर्ती कर स्लाइन चढ़ाना,खून निकालना सहित दवा भी दे रहे है और खुलेआम लोगों जीवन से खिलवाड़ कर रहे है
कहने का आशय यह है कि उस फोटो दुकान के भीतर संचालित अस्पताल में सभी तरह के संसाधन मौजूद है
चांदसी दवा खाना का संचालक डाक्टर साहब की चांदी ही चांदी है
और डाक्टर साहब की फीस भी मरीज और मरीज के बीमारी के हिसाब से फिक्स है
जब हमने वहा आए मरीजों से भी बात की और वहां मौजूद डाक्टर साहब और स्टाप से बात की तो कितने धड़ल्ले से बिना डर भय के क्या बोल रहे है
आइए आप भी देखिए
देखिए वीडियो
जब हमारी टीम ने भीतर का पूरा नजारा अपने कैमरे में कैद करने लगे तो डाक्टर साहब सभी मरीजों को बाहर कर अपनी फोटो दुकान बंद कर रफू चक्कर हो गए
जब हमने उक्त फोटो कापी दुकान से महज तीन चार दुकान आगे उस वार्ड के पार्षद शिवांश राजू जैन से बात की तो उनका क्या कहना है
आइए
आपको वो भी दिखाते है
देखिए वीडियो
छत्तीसगढ़ के नवगठित एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम में कई इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आई हुई है. हर मोहल्ले में एक झोलाछाप डॉक्टर तामझाम के साथ क्लीनिक संचालित कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके है. इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई न होने से अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं
छत्तीसगढ़ के नवगठित एम सी बी जिले के चिरमिरी नगर निगम के हल्दीबाड़ी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने एक फोटो कॉपी के दुकान के नाम पर चाँदसी दवाखाना संचालित किया जा रहा है जहां मरीजों को इंजेक्शन के साथ साथ स्लाइन की बोतलें भी चढ़ाई जा रही है जिसकी शिकायत मिलने पर हमारी तीन के द्वारा वहां पहुंच मामले की पड़ताल की गई जहां नाम उजागर ना करने की बात बोल लोगों ने बताया कि राजनीतिक रसूख रखने के कारण कई बार कारवाही होने के बाद भी ये कभी अपने अवैध क्लीनिक को बंद नहीं किए बल्कि अभी थोड़ा डर के कारण चांदसी दवाखाना का नाम हटा कर फोटोकॉपी की आड़ में धड़ल्ले से अवैध क्लीनिक चला रहे हैं । इस बात को देखने के लिए जब हमारी टीम फोटो कॉपी की दुकान पर गए तो वहां एक बच्चे को थर्मामीटर लगा कर इलाज किया जा रहा था साथ की वहीं पर्दे की आड़ में एक महिला को बोतल चढ़ा कर इलाज किया जा रहा था इस दौरान झोलाछाप डॉक्टर को कैमरा ऑन समझ में आया तुरंत मरीजों को छोड़ अपने दुकान से बाहर निकल भाग खड़े हुए कुछ देर बाद दो लड़के आकर मरीजों को सरकारी अस्पताल में इलाज करवाएं बोल फोटोकॉपी कि दुकान बंद कर वह भी भाग निकले । इस मामले को लेकर जब हमने वार्ड पार्षद शिवांश जैन से बात की तो उनका ध्यान क्षेत्र में अवैध अस्पताल संचालन का कारण हमर अस्पताल का चालू ना होना बोला गया जबकि उनके दुकान से महज चार पांच दुकानों के बाद ही फोटो कॉपी की दुकान की आड़ में क्लीनिक का संचालन होना एक गंभीर विषय है । आपको बता दें कि इस तरह के अवैध क्लीनिक लैब और सोनोग्राफी सेंटरों पर इससे पहले कई बार शासन के द्वारा कारवाही की जा चुकी है लेकिन सोचने वाली बात है कि किस तरह के बल या संरक्षण पर ऐसे लोग बिना किसी डर भय के लोगों का इलाज करते हैं जब मामला बिगड़ जाता है तो
सरकारी अस्पताल भेज अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। इससे पहले कई लोगों ने इस प्रकार के झोलाछाप डॉक्टरों के कारण अपने जान से हाथ धो बैठे हैं तुरंत तकलीफ दूर करने के नाम पर अधिक एमजी का इंजेक्शन एस्टेरॉयड युक्त दवा दे लोगों को गंभीर बीमारी की तरफ ढकेलने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों पर प्रतिबंधात्मक कारवाही शासन कब करती है ये आगे देखने की बात होगी ।