Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

देखिए वीडियो, विधायक गुलाब कमरो के प्रतिनिधि ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास कब्जा की जमीन

राजन सिंह चौहान –

मनेन्द्रगढ़। जिला बनते ही नए जिला मुख्यालय में शासकीय जमीन के कब्जे का खेल शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष के विधायक के प्रतिनिधि शासकीय जमीन कब्जा कर रहे है।

भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो के प्रतिनिधि रंजीत सिंह व अन्य लोगो धीरेंद्र विश्वकर्मा व मोहम्मद अकील ने कलेक्टर कार्यालय के पास की भूमि पर कब्जा किया है

विधायक गुलाब कमरो के संरक्षण में कलेक्टोरेट से 200 मीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे से सटे स्थित शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है। इतना ही नहीं कब्जे की जमीन पर बोर भी खुदवा लिया गयाहै।

रोज उसी सड़क से गुजरते है प्रशासनिक अधिकारी व राजस्व अमला लेकिन नहीं पड़ती अतिक्रमण पर नजर

विधायक प्रतिनिधि द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा किये जाने के बाद अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। गोंगपा जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने कलेक्टर एमसीबी को ज्ञापन सौंपकर शासकीय भूमि को खाली कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि अगर 3 अक्टूबर तक शासकीय भूमि से कब्जा नहीं हटाया जाता है तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 4 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी। जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

कब्जाधारियों का विवरण

1- रंजीत सिंह विधायक प्रतिनिधि गुलाब कमरो पता-मनेन्द्रगढ़ जिला – एम.सी.बी. छ.ग. द्वारा काबिज भूमि

खसरा नं 83/1 रकवा 3.5780 हेक्टे. ग्राम चैनपुर

2. धीरेन्द्र विश्वकर्मा, पता-मनेन्द्रगढ़ जिला-एम.सी.बी. छ.ग. द्वारा काविज भूमि

खसरा नं. 83/1 रकवा 3.5780 हेक्टे. ग्राम चैनपुर

3. श्री मो.अकील पता-मनेन्द्रगढ़ जिला – एम.सी.बी. छ.ग द्वारा अवैध काबिज भूमि

खसरा नं. 83/1 रकवा 3.5780 हेक्टे. ग्राम चैनपुर

देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button