Breaking news

IND vs AUS: जीत के बाद विराट कोहली बोले- महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव की साझेदारी बेमिसाल

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और हरफनमौला केदार जाधव की साझेदारी को दिया.

 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और हरफनमौला केदार जाधव की साझेदारी को दिया. धोनी (72 गेंदों पर नाबाद 59 रन) और जाधव (87 गेंदों पर नाबाद 81 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की.

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘जिस तरह केदार और धोनी ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी वह देखना शानदार था. जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर में 35 से भी कम रन दिए. उनका क्षेत्ररक्षण भी कमाल का है. शमी ने वनडे में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला. वह पूरी तरह फिट हैं और जिस तरह उन्होंने मैक्सवेल का विकेट लिया वह कमाल का था. वह विश्व कप के लिए तैयार दिख रहे.’

Related Articles

Back to top button