Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ः ये कलेक्टर, जिला पंचायत CEO, SDM और SP कोरोना को रखते है अपनी ‘जेब’ में… देखिए कैसे बेखौफ घूम रहे। देखें video

राजन सिंह चौहान____

कोरिया। पूरे देश में कोरोना से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, लाखों मरीज जिंदगी और मौत से अस्पताल में लड़ रहे है. लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम और एसपी समेत दर्जनों अफसर ऐसे है जिन्हें देखकर लगता है मानों कोरोना इन अधिकारियों का दोस्त हो और वे इसे अपनी जेब में लेकर चलते है.

 

 

 

 

ऐसा इसलिए क्योंकि जिले के जो अधिकारी जनता के सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने समेत अन्य के आदेश जारी करते है, वे खुद ही इसका पालन नहीं करते. इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने चार पहिया वाहनों में केवल दो लोगों को सवार होने की अनुमति दी है, लेकिन ‘सैय्या भय कोतवाल तो डर काहे का’ की तर्ज पर ये अधिकारी बोटिंग करते हुए सेल्फी ले रहे है वह भी बिना मास्क है.

 

दरअसल बैकुंठपुर जिला मुख्यालय स्थित झुमका बोट क्लब गार्डन में 12 सीटर वाली नाव में जिले के बड़े अधिकारी सहित कुल 15 लोगों लोग सवार है. जिसमें कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर ,एसपी चंद्र मोहन सिंह , जिला पंचायत सीईओ तूलिका प्रजापति ,एसडीएम बैकुंठपुर एएस पैकरा, एसडीएम खड़गवां पीवी खेश, चिरिमिरी निगमायुक्त सुमन राज, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ कर्ण ऊइके, सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो सहित कई अफसर मौजूद है. बोटिंग करने के दौरान कई अधिकारियों ने मास्क तक नहीं पहना और सोशल डिस्टेंसिंग तो छोड़ दीजिये।

जानकारी के मुताबिक ये तस्वीर रविवार 7 जून की है. लेकिन ऐसा कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी कर रहे है तो भला उन पर कार्रवाई कौन करेगा ? लेकिन ऐसी ही कोई गलती आम नागरिक कर दें तो न जाने ये साहब कितनी अदालती हाजरी लगवाते और कई धाराओं में मामला दर्ज कर उनसे जुर्माना भी वसूलते.

देखे video….

Related Articles

Back to top button