Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़जशपुरबिलासपुरभिलाईरायगढ़रायपुरसरगुजाहोम

कबाड़ लोड ट्रक सहित 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, चिरमिरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही। –

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित कौशिक, सउनि. शेष नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक. संजय पाण्डेय, सुरेश गौड़, विश्वनाथ सिंह, जय ठाकुर आरक्षक अम्बुज सिंह, जसप्रीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

– राजन सिंह चौहान –
एमसीबी,चिरमिरी: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एमसीबी. श्री चन्द्र मोहन सिंह द्वारा जिले में अवैध कबाड के संबंध में लगातार आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए काबाड़ियों पर नकेल करसने व आरोपी को गिरफतार कर अवैध काबाड़ के धन्धे पर पूर्णतः अंकृुश लगाये जाने हेत् निरदेशित किया गया था ।
जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अशोक वाडेगांवकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना चिरमिरी में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी के पता तलाश दौरान मुखबीर सूचना मिला की संदेही दीपक कुमार अग्रहरी एवं शारदा प्रसाद को तलव कर हिकमत अमली से पुछताछ कर कथन लिया गया जिनके द्वारा औसीएम खदान से कबाड़ चोरी करना स्वीकार किया गया एवं वताये कि दिनांक 04-04.24 को ओसीएम खदान चिरमिरी में चोरी करने का प्लान बनाकर टाटा ट्रक क्रमांक सी.जी. 04 जे. सी. 7616 को लेकर ओसीएम चिरमिरी गये और ओसीम चिरमिरी के स्टोर रुम का ताला तोड़कर स्टोर रुम के अन्दर रखे लोहे के प्लेट करीब 15 नग, पानी टैंकर का टुटा हुआ लोहे का पाट्रस तथा अन्य लोहे का सामान चोरी कर ट्रक में लोड़ किये तथा स्टोर रुम के बाहर रखा हॉलपैक गाडी का तीन नग वडा टायर को ट्रक मे लोड़ कर ट्रक को डोमनहील अपने गोदाम में रखना बताये। थाना चिरमिरी के अप०क0 127/24 धारा 457,380, 34 भादवि. में आरोपी दीपक कुमार अग्रहरी पिता कैलाश चन्द्र अग्रहरी उम्र 32 वर्ष निवासी भैसा दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी एवं शारदा प्रसाद पिता फूल दास जाति पनिका उम्र 43 वर्ष निवासी लोवर भैंसा दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त याट ट्रक क्रमांक सी.जी. 04 जे.सी. 7616 तथा ट्रक में लोड चोरी का काबाड़ लोहे का प्लेट, टैंकर का पाट्स व अन्य लोहे का सामान तथा हॉलपेक वाहन के 03 नग बड़े टायर कीमती 2,10,000/- रुपये का कूल कीमत 10,10,000/- रुपये का जफ्त कर आरोपियों को दिनांक 12.04.24 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित कौशिक, सउनि. शेष नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक. संजय पाण्डेय, सुरेश गौड़, विश्वनाथ सिंह, जय ठाकुर आरक्षक अम्बुज सिंह, जसप्रीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button