Breaking newsLatest Newsमध्य प्रदेशहोम

मतदाताओं को संदेश ”100 प्रतिशत मतदान, आंधी आये या तूफान।” … एडीजीपी डी.सी. सागर

इस बैठक में निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर चर्चा की गई और निर्देश दिए गए :- 1.फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान की समीक्षा 2.कानून-व्‍यवस्‍था की समीक्षा 3.स्‍वीप की गतिविधियां : (अ). एरिया डोमिनाशन (फ्लैग मार्च आदि) - पुलिस प्रशासन में मतदाताओं का विश्वास जागृत करना (ब). कॉन्फिडेंस बिल्डिंग (नुक्कड़ सभा आदि) - भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण सृजित करना (स) 100% वोटर टर्नआउट - मतदाताओं में जनजागृति

– राजन सिंह चौहान –

शहडोल। दिनांक 13 अप्रैल 2024 को अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक, शहडोल ज़ोन डी.सी. सागर द्वारा डीआईजी शहडोल रेंज सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्‍द्र सिंह पवांर एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया के साथ लोकसभा निर्वाचन – 2024 अंतर्गत शहडोल संसदीय क्षेत्र में दिनांक 19/04/2024 को भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए बैठक किया गया।

इस बैठक में निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर चर्चा की गई और निर्देश दिए गए :-
1.फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान की समीक्षा
2.कानून-व्‍यवस्‍था की समीक्षा
3.स्‍वीप की गतिविधियां :
(अ). एरिया डोमिनाशन (फ्लैग मार्च आदि) – पुलिस प्रशासन में मतदाताओं का विश्वास जागृत करना
(ब). कॉन्फिडेंस बिल्डिंग (नुक्कड़ सभा आदि) – भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण सृजित करना
(स) 100% वोटर टर्नआउट – मतदाताओं में जनजागृति

उपरोक्‍त बिन्‍दुओं पर चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षकों को उनके थाना प्रभारियों एवं उनकी पुलिस टीम को निर्देशित करने के लिए कहा गया कि वे अपने समकक्ष कार्यपालिक दण्‍डाधिकारियों के साथ थाना क्षेत्र के गांवों और मतदान केन्‍द्रों का भ्रमण करें। इस प्रकार पुलिस और प्रशासन का जनता में विश्‍वास को जागृत कर पायेंगे और क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्‍त वातावरण निर्मित करने में कामयाब होंगे। इस संदर्भ में समस्‍त पुलिस बल बलवा सामग्री पहनकर फ्लैग मार्च और क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करें। जनता को भयमुक्‍त और शांतिपूर्ण वातावरण का आश्‍वासन देते हुए 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही गांव से बाहर गए मतदाताओं को घर वापस आकर मतदान करने के लिए बात करें। बैठक के अंत में मतदाताओं में मतदान के प्रति आस्‍था जागृत करने के लिए इस स्‍लोगन से मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने की बात कही गई –
”100 प्रतिशत मतदान, आंधी आये या तूफान।”

 

Related Articles

Back to top button