Breaking news

देखें video-आ रहा है ‘फोनी’ से ज्यादा खतरनाक ‘वायु’, ये राज्य होंगे प्रभावित।

देखें video/

राजन सिंह चौहान

चक्रवात वायु तेजी से गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. अभी इसका असर मुंबई कोस्ट के आसपास दिख भी रहा है. मुंबई में तेज हवाएं चल रही हैं तो वहीं पेड़ भी गिर रहे हैं. ऐसे में सतर्कता और भी बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राज्य सरकार को हर संभव मदद देने की बात कही है. गुजरात सरकार ने इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए कमर कस ली है. NDRF की  52 टीमों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ की 9, एसआरपी की 14 कंपनियां, 300 मरीन कमांडो और 9 हेलिकॉप्टर भी चिन्हित स्थानों पर तैनात किए गए हैं. मौसम विभाग ने चक्रवात वायु के गुरुवार की दोपहर वेरावल से द्वारिका के बीच गुजरात तट से टकराने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर से लेकर 180 किलोमीटर प्रति घंटा रहने  का अनुमान है

 

Related Articles

Back to top button