Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

देखें video- कोरिया/चिरिमिरी। चिरमिरी में एक वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने पर भाजपा ने किया विरोध….

video

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद टीकाकरण सुचारू रूप से शुरू… जानिए कहाँ लगेगा टीका और क्या है नियम और शर्तें…

छत्तीसगढ़/कोरिया। 18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों के टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन द्वारा आज से सभी वर्गों के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके लिए जिले में वैक्सीनेशन साइट तैयार किये गये हैं। प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। अंत्योदय एवं बीपीएल कार्डधारकों को कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा। प्रतिदिन 100 हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा।
ये हैं वैक्सीनेशन साइट –

विकासखण्ड बैकुंठपुर में वैक्सीनेशन साइट –
APL कार्ड धारी – मानस भवन बैकुंठपुर
.BPL कार्ड धारी – आयुर्वेदिक होस्पिटल महल पारा बैकुंठपुर
.अंत्योदय कार्ड धारी – डुमरिया
विकासखंड खड़गवां(शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र)के वैक्सीनेशन साइट –
ग्रामीण क्षेत्र
(1.) एनआरसी भवन खड़गवां – एपीएल कार्ड धारी हेतु
(2) शासकीय प्राथमिक शाला पोंड़ी बचरा – BPL और अंत्योदय कार्ड धारी हेतु

शहरी क्षेत्र मे
(1) एसईसीएल हॉस्पिटल :- बीपीएल कार्ड धारी हेतु
(2) कन्या शाला एकता नगर :- एपीएल कार्ड धारी हेतु
(3) हल्दीबाड़ी हाईस्कूल :- अंत्योदय कार्ड धारी हेतु

विकासखण्ड भरतपुर में वैक्सीनेशन साइट

सामुदायिक भवन जनकपुर – बीपीएल कार्डधारी
सीएचसी जनकपुर – एपीएल कार्डधारी
पीएचसी बहरासी – अंत्योदय कार्डधारी
विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में वैक्सीनेशन साइट

उप स्वास्थ्य केंद्र कठौतिया – अंत्योदय कार्ड धारी हेतु
शा.उ.क.शाला मनेन्द्रगढ़ (अजाक विभाग) – बीपीएल कार्ड धारी हेतु
शा.उ.क.शाला मनेन्द्रगढ़ (शिक्षा विभाग) – एपीएल हितग्राहियो हेतु
विकासखण्ड सोनहत में वैक्सीनेशन साइट –

प्राथमिक शाला सोनहत – अंत्योदय कार्डधारी हेतु
माध्यमिक शाला सोनहत – बीपीएल कार्डधारी हेतु
हायर सेकेंडरी स्कूल – एपीएल कार्डधारी हेतु
अन्त्योदय और बी.पी.एल. श्रेणी के लिए हितग्राहियों को निर्धारित आई.डी./दस्तावेज के साथ साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा, जबकि ए.पी.एल. श्रेणी के लिए निर्धारित पहचान पत्र आई.डी. जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, पेंशन संबंधी दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा। ए.पी.एल. श्रेणी के लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button