Latest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

14 वें वित्त अंतर्गत् चिरमिरी निगम को मिली 5 करोड़ 97 लाख रुपयों के निर्माण कार्यो की स्वीकृति – महापौर

कई बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य इस स्वीकृति में शामिल, महापौर काफी महीनों से लगातार कर रहे थे प्रयत्न।

महापौर ने राज्य सरकार का जताया आभार।

राजन सिंह चौहान

चिरमिरी – 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत् छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के  भेजे गए प्रस्ताव में से 05 करोड़ 97 लाख 82 हजार रुपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी है। उपरोक्त जानकारी देते हुए महापौर के. डोमरु रेड्डी ने बताया कि स्वीकृत निर्माण कार्यो में से कई निर्माण कार्य ऐसे हैं, जिनकी मांग आम जनता पिछले कई वर्षों से कर रही थी।

इसी आधार पर हमने अपना प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया था। इन निर्माण कार्यो के होने से स्थानीय जनता को कई समस्याओं से निजात मिलेगी। महापौर रेड्डी ने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।

     स्वीकृत निर्माण कार्यो में वेस्ट चिरमिरी के वार्ड क्रमांक – 02 में प्रकाश केशरी के घर से देवांजन मुखर्जी के घर तक सेन्ट्रल बैंक के पूछे तक नाला निर्माण – 24.48 लाख, वेस्ट चिरमिरी के वार्ड क्रमांक – 04 में मुन्ना सोनकर के घर से राजू मलिक के घर तक नाला निर्माण – 08.41 लाख, वेस्ट चिरमिरी के वार्ड क्रमांक – 05 में ग्राउंड के पीछे पुलिया से गणेश के घर पास पुलिया तक नाला निर्माण – 61.21 लाख, कोरिया कालरी के वार्ड क्रमांक – 08 में दीनबंधु के घर से कल्लू गैरेज तक नाला निर्माण – 55.69 लाख, कोरिया कालरी के वार्ड क्रमांक-08 में सुखलाल के घर से फूलचंद के घर तक नाला निर्माण – 23.93 लाख, हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक -12 में लाल बहादुर के घर से कैलाश गैरेज तक नाला निर्माण – 20.94 लाख, हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक – 16 सरगुजा समिति स्कूल के पास नाला निर्माण – 30.37 लाख, छोटा बाजार के वार्ड क्रमांक – 20 में पिल्ले के घर से पुलिया तक नाला निर्माण – 09.89 लाख, बड़ा बाजार के वार्ड क्रमांक – 29 में कमल फोटो स्टूडियो के पीछे से मकसूद के घर तक नाला निर्माण-28.08 लाख, डोमनहिल के वार्ड क्रमांक – 37 में गिरी के घर से लोहा पुलिया तक नाला निर्माण – 14.26 लाख, कोरिया कालरी के वार्ड क्रमांक – 08 में मित्तल के घर से ग्राऊण्ड तक नाला निर्माण – 11.63 लाख तथा हाफी जी के घर से अनिल के घर तक नाला निर्माण 20.57 लाख, हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक – 15 हिरागिर दफाई में पुलिया के पास से पुराना रेस्ट हाऊस रोड में तुर्रा तक 02 नम्बर दफाई तक नाला निर्माण – 44.04 लाख, हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक – 16 लोवर भैंसा दफाई में तुर्रा के पास हैदर अली के घर तक नाला निर्माण – 49.36 लाख, छोटा बाजार के वार्ड क्रमांक-20 लाहिड़ी दफाई में सुलभ से रामावतार के घर तक नाला निर्माण – 11.63 लाख, छोटा बाजार के वार्ड क्रमांक – 22 में मनोज के घर से पोस्ट मेन के घर तक नाला निर्माण – 11.63 लाख, छोटा बाजार के वार्ड क्रमांक – 22 में कन्हैया साहू के घर से सुलभ काम्पलेक्स तक नाला निर्माण – 33.98 लाख, गोदरीपारा के वार्ड क्रमांक – 28 में पटेल होटल से नर्सरी तक नाला निर्माण – 19.45 लाख, छोटा बाजार के वार्ड क्रमांक – 29 से 21 के बीच में स्टाप डेम से डॉ. जैन क्लीनिक तक नाला निर्माण – 22.81 लाख, गोदरीपारा के वार्ड क्रमांक – 33 में वृद्धाश्रम के पास से मेग्जीन तक नाला निर्माण – 08.05 लाख, पुराना गोदरीपारा के वार्ड क्रमांक – 34 में लक्ष्मी लाहू साहू के घर से राजकुमार वधावन के घर तक नाला निर्माण- 19.45 लाख, डोमनहिल के वार्ड क्रमांक – 37 में जाली कुऑं से लोहा पुलिया तक नाला निर्माण – 33.98 लाख, डोमनहिल के वार्ड क्रमांक – 37 से 38 के बीच में पुलिया से डोमनहिल पार्क नाला निर्माण- 33.98 लाख के विभिन्न कार्य शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button