Latest Newsछत्तीसगढ़

रायपुर- मंत्रियों की मनमानी पर लगी रोक, CM की जानकारी के बगैर अब योजनाओं में नहीं हो सकेगी तब्दीली, GAD ने लिखा पत्र

रायपुर- सरकारी योजनाओं में मंत्रियों की ओर से मनमाने ढंग से की जा रही तब्दीली पर लगाम लगाया गया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री की जानकारी में लाए बगैर किसी भी योजनाओं में तब्दीली ना की जाए. इस निर्देश का कड़ाई से पालन किए जाने की नसीहत भी दी गई है.
सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रीता शांडिल्य ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) को लिखे गए पत्र में कहा है कि प्रायः यह देखा गया है कि शासन के विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के स्वरूप में परिवर्तन, नवीन योजनाओं की घोषणा तथा प्रवृत्त योजनाओं को समाप्त की जाने वाली कार्यवाही मुख्यमंत्री के संज्ञान में नहीं लाई जाती है. लिहाजा यह निर्देश जारी किया जा रहा है कि विभागों में जो योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, उसके स्वरूप में यदि किसी परिवर्तन की आवश्यकता है, नई योजनाओं की घोषणा करनी हो या प्रवृत्त योजनाओं को समाप्त किया जाना है, तो संबंधित कार्यवाही को अंतिम रूप दिए जाने से पहले इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के संज्ञान में अनिवार्य रूप से लाया जाए. सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने पत्र में दो टूक कह दिया है कि इस निर्देश का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए.

Related Articles

Back to top button