Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

नाबालिग से अनाचार के आरोपी अम्बिकेश्वर सिंह एवं सहयोगी इजोरिया बाई को चिरमिरी पुलिस ने तमिलनाडु तिरुपति से किया गिरफ्तार

दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

राजन सिंह चौहान

चिरमिरी: चिरमिरी के चर्चित अनुसूचित जनजाति की नाबालिग बालिका से अनाचार के मामले में पिछले दो माह से फरार आरोपी अम्बिकेश्वर सिंह एवं इस अपराध में सहयोग करने वाली इजोरिया बाई को चिरमिरी पुलिस ने तमिलनाडु के तिरुपति से गिरफ्तार कर लिया । आज सोमवार को चिरमिरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को चिरमिरी न्यायालय में प्रस्तुत किया जहाँ से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।

वही गर्भपात कराने के आरोप पर बैकुंठपुर के एक निजी चिकित्सालय के भूमिका की जांच की जा रही है ।

उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए चिरमिरी सीएसपी कर्ण कुमार ऊईके व चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व खड़गवां निवासी अनुसूचित जनजाति की एक नाबालिग बालिका ने चिरमिरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि डोमनहिल सोनवानी निवासी अम्बिकेश्वर सिंह उसे उसके निवास से पढ़ाई कराने के नाम पर अपने निवास सोनवानी लेकर आया तथा वहां पहले से उसके साथ रह रही इजोरिया बाई के सहयोग से उसके साथ कई बार अनाचार किया ।

बाद में गर्भ ठहरने पर बैकुंठपुर के एक निजी चिकित्सालय में ले जाकर उसका अबॉर्शन भी कराया । मामले की शिकायत पर चिरमिरी पुलिस ने आरोपी अम्बिकेश्वर सिंह व उसकी सहयोगी इजोरिया बाई के ऊपर अपराध क्रमांक-16/19 धारा- 376(2)(ढ)(च), 34 आईपीसी, पास्को एक्ट की धारा- 4,6,5, एससी एसटी एक्ट की धारा 3(2-5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया । मामले की विवेचना चिरमिरी सीएसपी कर्ण कुमार ऊके कर रहे थे । इसी बीच मामले की भनक लगने पर दोनों आरोपी फरार हो गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरिया एसपी विवेक शुक्ल ने एडिशनल एसपी पंकज शुक्ल के निर्देशन में चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया । इस टीम ने तीन दिनों की कड़ी मेहनत के आखिरकार तमिलनाडु के तिरुपति से आरोपी अम्बिकेश्वर सिंह एवं उसकी सहयोगी इजोरिया बाई को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे के साथ सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, आरक्षक अरविंद कोल व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
चिरमिरी सीएसपी कर्ण कुमार ऊके ने जानकारी देते हुए बताया कि धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में खड़गवां पुलिस को भी अम्बिकेश्वर सिंह की तलाश थी।

खंडगंवा विकासखंड के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत के नाबालिक और बेसहारा युवती को जिनके पिताजी का देहांत हो चुका था, लालन पालन और शिक्षा दीक्षा के नाम पर अंबिकेश्वर सिंह [कथित श्रमिक नेता] ने अपने निवास स्थान सोनावनी कालरी मे एक अन्य क्वार्टर में इंजुरिया बाई जो कि सह आरोपी है के साथ रखा था, उस दौरान नाबालिक युवती से तथाकथित श्रमिक नेता अंबिकेश्वर सिंह ने कई बार अवैध संबंध बनाएं।

जिससे नाबालिक लड़की गर्भवती हो गई, इस घटना को छुपाये रखने के लिए अम्बिका सिंह ने बैकुंठपुर स्थित शर्मा हॉस्पिटल में उस युवती का अवैध गर्भपात करवा दिया,जंहा से मामले का खुलासा हुआ है। अवैध रूप से गर्भपात किए जाने के कारण डॉक्टर राकेश शर्मा भी इसमें आरोपी हैं।

तथाकथित आरोपी अंबिकेश्वर सिंह के ऊपर पूर्व में भी इस तरह के कई मामले हैं यह श्रमिक नेता नाचा पार्टी का इस्तेमाल कर कई युवतियों को अपनी गिरफ्त में ले कर फर्जी तरीके से अपने दुश्मनों के ऊपर इन युवतियों के माध्यम से फर्जी मामला दर्ज करवाता रहा है अगर निष्पक्ष जांच की जाए तो इस तरह के कई मामलों का खुलासा हो सकता है बहरहाल इस मामले का खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चिरमिरी पुलिस बधाई के पात्र हैं।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button