Latest News

पुलिस अभिरक्षा में पंकज की मौत मामलाः बीजेपी ने जांच की तेज, जल्द आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट

 

 

अंबिकापुर। 22 जुलाई को पुलिस अभिरक्षा में युवक की संदिग्ध मौत का मामला धीरे-धीरे गंभीर होता जा रहा है. मामले की न्यायिक जांच, आरोपी पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच के बाद अब राजनैतिक दलों ने भी अपनी-अपनी जांच पड़ताल शुरु कर दी है. ऐसे में प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा नेताओं की जांच कमेटी ने संदिग्ध मौत मामले में जांच तेज कर दी है. पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद और पूर्व महापौर की टीम ने आज कोतवाली थाने, घटना स्थल और मृतक के परिजनों से साक्ष्य जुटाने की कवायद शुरु की है. 

सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में 22 जुलाई को साइबर क्राइम सेल की अभिरक्षा में रहते हुए पंकज नाम के युवक ने पास के ही निजी अस्पताल में फांसी लगा ली थी. मृतक से पुलिस चोरी के एक मामले में पिछले कई दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी. लेकिन उसकी मौत के बाद बरपे बवाल ने इस मामले को हाई प्रोफाइल बना दिया. अब प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल भाजपा आलाकमान द्वारा गठिक जांच कमेटी ने अपनी जांच पड़ताल शुरु कर दी है. इस जांच कमेटी मे पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, औऱ पूर्व महापौर प्रबोध मिंज के साथ भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल सिंह मेजर शामिल है. इधर पहले दिन की जांच के बाद जांच दल के सदस्य पूर्व गृहमंत्री ने मीडिया से कुछ खुलासा तो नहीं किया, लेकिन मौत को संदिग्ध बताया है. 

Related Articles

Back to top button