Latest Newsउत्तरप्रदेश

फतेहपुर- दिनभर की खबरें

रवि कश्यप।                02/08/2019

नगरीय क्षेत्र के उपभोक्ता अब कहीं से भी उठा सकेंगे अपना राशन
-यह सुविधा नगरीय क्षेत्रों में इसी माह से लागू
-पास के किसी भी कोटेदार से प्राप्त कर सकेंगे खाद्यान्न
-दूर के झंझट से मिलेगी उपभोक्ताओं को राहत
-मिट्टी तेल की रहेगी यथास्थित

बिंदकी फतेहपुर। फतेहपुर जनपद में स्थित विकास भवन में जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय क्षेत्र के समस्त उचित दर विक्रेताओं की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें कहा गया कि समस्त विक्रेताओं के यहाँ से कोई भी लाभार्थी अब अपना खाद्यान्न उठा सकेगा जो इसी माह से लागू होगी। यह सुविधा अभी नगरीय लाभार्थी को ही मिल पाएगी।
शुक्रवार को जनपद में स्थित विकास भवन में फतेहपुर,बिंदकी,खागा,जहानाबाद,हथगांव,बहुआ व किशनपुर के समस्त उचित दर विक्रेताओं की उस्थिति में जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कहा गया कि आगामी 5 अगस्त से अब किसी भी उपभोक्ता को चाहे वो पात्र गृहस्थी हो या फिर अंत्योदय को राशन नगर के किसी भी कोटेदार के यहाँ मिल सकेगा।डी एस ओ ने कहा कि यह सुविधा प्रदेश के 4-5 शहरों में दी गयी थी जो सफल रहा उसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह सुविधा इसी माह से सभी जगह लागू कर दिया है । उन्होंने कहा कि गरीब बेसहारा लोगों को अब घण्टों लाइन में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा और अपनी सुविधानुसार पास के नजदीकी दुकानदार से अब आसानी से राशन प्राप्त कर सकेगा। कहा कि अभी यह सुविधा मात्र राशन के लिए दी गयी है मिट्टी के तेल के लिए नहीं । उपभोक्ताओं को मिट्टी का तेल सम्बद्ध कोटेदार से ही मिलेगा क्योकि अभी ये सुविधा लागू नहीं हुई। उपस्थित कोटेदारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि खाद्यान्न कम पड़ रहा हो वो 15 से 18 तारीख के बीच विपणन विभाग से अपने आपूर्ति निरीक्षक को सूचना देकर उठा सकता है और मैनुअल वितरण किसी भी हाल में न करके बायोमैट्रिक वितरण किया जाएगा। प्रॉक्सी वितरण के लिए कहा कि किसी कारणवश यदि उपभोक्ता का अंगूठा ई-पॉश मशीन में नहीं आता तो वो मात्र अपने सम्बद्ध कोटेदार से ही आधार य कोई भी पहचान पत्र ले जाकर प्राप्त कर सकेगा किसी अन्य कोटेदार के यहां ये सुविधा मुहैया नहीं हो सकेगी । प्रॉक्सी की सुविधा माह के प्रत्येक 23 से 25 तारीख तक ही उपभोक्ता को दी जा सकेगी। अंत में उन्होंने सभी कोटेदारों से उनकी परेशानियों को जानना चाहा तो सभी ने एक स्वर में कहा कि वितरण के दौरान टेक्निकल व सर्वर की परेशानी होने की बात कही जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया गया है और एन आई सी से बात की गयी है शीघ्र ही निजात मिल जायेगा।इस मौके पर ए आर ओ समेत समस्त आपूर्ति विभाग के अधिकारी व टेक्नीशियन मौजूद रहे।
————————————————-
डग्गामार स्कूल वाहन ने 2 छात्रों को रौंदा, रिफर
प्रेमनगर फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के प्रेमनगर व आस पास के इलाकों में जहां दर्जनों अवैध स्कूल संचालित हो रहे हैं।  वहीं अवैध स्कूलों में डग्गामार वाहन भी जो आये दिन दुघर्टनाओं का सबब बनते है।
         मिली जानकारी के अनुसार कक्षा चार के दो छात्र मुलायम सिंह उम्र 14 पुत्र स्व श्री राम एवं सचिन यादव  पुत्र दयाराम उम्र 13 निवासी कल्लू मियां का पुरवा स्कूल की छुट्टी के बाद प्रेमनगर से अपने घर साइकिल से लौट रहे थे। तभी लोहरन का पुरवा के चर्चित विद्यालय सिटी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल में खड़े होकर छुट्टी का इंतजार कर रहे थे की अपने गाँव के बच्चों के साथ हम अपने घर चले जाएंगें। तभी अवैध स्कूल संचालित शिवाजी शिक्षा निकेतन प्रेमनगर के डग्गामार वाहन ने दोनों छात्रों को बुरी तरह गलत साइड में जाकर टक्कर मारी जिससे दोनों छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी आनन-फानन मौजूद लोगों ने दोनों छात्रों को नजदीकी चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा हुआ परिजनों को सूचना दी। एक छात्र की हालत गंभीर देखते हुए फतेहपुर रिफर किया गया।
               गौरतलब यह है कि प्रदेश सरकार के सख्ती के बाद भी ऐरायां विकास खंड क्षेत्र के प्रेमनगर व आस पास के इलाकों में दर्जनों अवैध स्कूल संचालित हैं। और इन स्कूलों में ऐसे डग्गामार वाहनों का प्रयोग किया जा रहा हैं जो सड़क पर दौड़ना तो दूर चलने के काबिल भी नहीं है। बावजूद इसके जिम्मेदार प्रशासन इन स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
————————————————-
बिंदकी के चर्चित कृष्णा स्वीट हाउस में खाद्य विभाग ने भरा नमूना
-मोधू स्वीट हाउस को दी गई चेतावनी
बिंदकी फतेहपुर। नगर के कृष्णा स्वीट हाउस का कल खाद्य पदार्थों में गंदगी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिस को गंभीरता से देखते हुए खाद्य विभाग ने अपने संज्ञान में लिया और गुरुवार को बिंदकी तहसील के खाद्य विभाग अधिकारी सलिल सिंह अपने सहयोगी कैलाश के साथ कृष्णा स्वीट हाउस जा धमके और वहां प्रेस्टीज खस्ता एवं छेना का नमूना भरा और गंदगी को देखते हुए नोटिस जारी कर दी तत्पश्चात नगर के लोहाई गली स्थित मोधू स्वीट हाउस में भी गए जहां पाया कि दुकान का रजिस्ट्रेशन इसनैक  एवं टी का था मतलब नमकीन और चाय का  था परंतु भारी भरकम स्वीट हाउस की दुकान थी इसको देख खाद्य विभाग के अधिकारी ने नाराजगी दिखाते हुए चेतावनी दी और कहा कि इसमें सुधार करो वरना कानूनी कार्रवाई होगी खाद्य विभाग की छापामारी से नगर के मिष्ठान के विक्रेताओं में हड़कंप मच गया दुकानदार अपनी अपनी दुकान का शटर गिरा कर इधर-उधर निकल गए जब खाद्य विभाग की टीम नगर से बाहर गई तो दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
—————————————————-
नकलविहीन सम्पन्न हो रहीं आईटीआई परीक्षाएं
फतेहपुर। शहर के गोपाल नगर स्थित बाबू राधेश्याम इण्टर कालेज में आज आईटीआई की पहली पारी परीक्षा में कुल 194 छात्रो को परीक्षा देनी  थी। जिसमें कुल 184 छात्र उपस्थित पाये गये। वहीं 10 छात्रो ने आईटीआई की परीक्षा छोड दी। वहीं प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शुक्ला ने कडी देखरेख में सकुशल नकल विहीन परीक्षा सफल कराने में अपना पूरा योगदान दिया। परीक्षा के दौरान आईटीआई के कई अध्यापक भी मौजूद रहे।
————————————————-
डग्गामार स्कूल वाहन ने 2 छात्रों को रौंदा
खागा फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के प्रेमनगर व आस पास के इलाकों में जहां दर्जनों अवैध स्कूल संचालित हो रहे हैं।  वहीं अवैध स्कूलों में डग्गामार वाहन भी जो आये दिन दुघर्टनाओं का सबब बनते है।
          मिली जानकारी के अनुसार कक्षा चार के दो छात्र मुलायम सिंह उम्र 14 पुत्र स्व श्री राम एवं सचिन यादव  पुत्र दयाराम उम्र 13 निवासी कल्लू मियां का पुरवा स्कूल की छुट्टी के बाद प्रेमनगर से अपने घर साइकिल से लौट रहे थे। तभी लोहरन का पुरवा के चर्चित विद्यालय सिटी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल में खड़े होकर छुट्टी का इंतजार कर रहे थे की अपने गाँव के बच्चों के साथ हम अपने घर चले जाएंगें। तभी अवैध स्कूल संचालित शिवाजी शिक्षा निकेतन प्रेमनगर के डग्गामार वाहन ने दोनों छात्रों को बुरी तरह गलत साइड में जाकर टक्कर मारी जिससे दोनों छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी आनन-फानन मौजूद लोगों ने दोनों छात्रों को नजदीकी चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा हुआ परिजनों को सूचना दी। एक छात्र की हालत गंभीर देखते हुए फतेहपुर रिफर किया गया।
               गौरतलब यह है कि प्रदेश सरकार के सख्ती के बाद भी ऐरायां विकास खंड क्षेत्र के प्रेमनगर व आस पास के इलाकों में दर्जनों अवैध स्कूल संचालित हैं। और इन स्कूलों में ऐसे डग्गामार वाहनों का प्रयोग किया जा रहा हैं जो सड़क पर दौड़ना तो दूर चलने के काबिल भी नहीं है। बावजूद इसके जिम्मेदार प्रशासन इन स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
—————————————————-
विधुत विभाग की लापरवाही से मरी भैस
खागा फतेहपुर थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है। विभाग की लापरवाही की वजह से कभी मासूम इंसानों को अपनी जान गंवानी पड़ती है तो कभी बेजुबान जानवर को।
            मिली जानकारी के अनुसार कोमल सिंह निवासी सोनावर देइ भैंस को जंगल में चारा चरने के लिए ले गए थे। भैंस पानी के बड़े गड्ढे में लेटी थी। उसी के ऊपर से जर्जर विद्युत तार की सप्लाई गई हुई थी। जैसे ही सप्लाई आई जर्जर तार टूटकर भैंस के ऊपर गिर गई और भैंस की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन विद्युत विभाग की लापरवाही से कोई ना कोई हादसा लगा रहता है। बावजूद इसके विद्युत विभाग अपनी लापरवाही संज्ञान में नहीं ले रहा।
—————————————————-
स्वतंत्रता दिवस के बाद रक्षा बन्धन में भाई कलाई में राखी बांधकर धूमधाम से मनाये त्यौहार-संजीव
फतेहपुर। 15 अगस्त 2019 स्वतंन्त्रता दिवस समारोह को धूम-धाम से मनाये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
    स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी ने सभी बहनो से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाये और अपने भाइयों को सड़क दुर्घटना से बचाने एवं उनकी लम्बी आयु के लिये हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट करें।
     कार्यक्रम की रूपरेखा-प्रातः 06ः30 बजें समस्त शिक्षण संस्थानों व प्राथमिक विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली जायेगी, क्रास कन्ट्री रेस स्टेडियम से ज्वालागांज होते हुए वर्मा तिराहा से पटेल नगर होते हुए कलेक्ट्रेट गांधी मैदान में समाप्त होगी। प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, प्रातः 08ः15 बजे गांधी मैदान में मानव श्रंखला बनायी जायेगी एवं महात्मा गांधी जी व बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेदकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण,  प्रातः 08ः30 बजे गांधी सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा व अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की विचार गोष्ठी की जायेगी। प्रातः 09 बजे जनपद के समस्त विद्यालयों, नगर निकायों, ग्राम सभाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रातः 11 बजे पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर माल्यार्पण,  अपरान्ह 12 बजे मलिन बस्ती रेल बाजार में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जायेगा। अपरान्ह  12ः30 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजो को फल वितरण किया जायेगा।  अपरान्ह 01 बजे जिला कारागार में बन्दिओं को मिष्ठान एवं फल वितरण किया जायेगा। संाय 06 बजे से 08 बजे तक प्रेक्षा गृह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। 
     जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 72वें स्वतंत्रता दिवस की गरिमामयी एवं आकर्षण ढंग से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने कार्यालयों में प्रकाश व्यवस्था व साफ सफाई कर ली जाये। जिलाधिकारी ने सभी उपाजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपनी तहसीलों के अन्र्तगत सफाई व प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता, पुलिस अधीक्षक रमेश, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—————————————————-
औद्यानिक खेती एवं खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण देकर प्रदेश सरकार बढ़ा रही है, आय के साधन
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की कृषि उत्पादन में सहायता के साथ-साथ उनकी आय दोगुना कर उन्हें आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाकर देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर स्तर पर कार्य कर रही है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत प्रदेश में फल, शाकभाजी, आलू, मसाला, पुष्प आदि औद्यानिक फसलों के उत्पादन, विकास, फल-शाकभाजी संरक्षण के साथ-साथ मधुमक्खी पालन, खाद्य प्रसंस्करण कुकरी, बेकरी एवं कन्फेन्शरी आदि विधाओं में प्रशिक्षण औषधीय एवं सुगन्ध फसलों के खेती का विकास तथा पान की खेती को प्रोत्साहन तथा अनुपुरक उद्यम के रूप में बागवानी मंे मशरूम उत्पादन के सुनियोजित विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर किसानों की आय बढ़ा रही है।
     प्रदेश सरकार ने किसानों द्वारा परम्परागत फसल के उत्पादन  के अतिरिक्त उनकी आय में वृद्धि हेतु बागवानी फसलों, शाक-भाजी मसालों, औषधीय पौधों आदि के साथ खाद्य प्रसंस्करण का  प्रशिक्षण  दिलाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों  के उत्पादन पर जोर दे रही है। प्रदेश सरकार के सकारात्मक प्रयासों के कारण ही बागवानी फसलों के उत्पादन में उत्तर प्रदेश का प्रमुख स्थान है। आम, अमरूद, आंवला, केला, नींबू वर्गीय फल, कटहल, बेर, खरबूज़ा, बेल, तरबूज,़ सभी मौसमों  में उत्पादित शाकभाजी, मिर्च, धनिया, लहसुन, मेथी, हल्दी आदि मसाले, सगन्ध पौधों में मेंथा तथा औषधीय पौधों में तुलसी, सतावर, अश्वगंधा एवं सर्पगन्धा आदि के संहत क्षेत्र हैं जिनकी देश में स्थापित पहचान है। प्रदेश में टिश्यूकल्चर तकनीक से उत्पादित केला की खेती को प्रोत्साहित करने से ईकाई क्षेत्र से अधिक लाभ अर्जित किया जा रहा है। देश का लगभग 30 प्रतिशत आलू का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किया जाता है। ़प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत विभिन्न प्रकार के कलमी फलदार, बीजू फलदार एवं शोभाकार पौधे, आलू एवं शाकभाजी की नवीनतम प्रजाति के प्रमाणित बीज राजकीय उत्पादन इकाईयों पर उत्पादित कर बिना लाभ-हानि के लागत मूल्य पर किसानों को सुलभ कराया जा रहा है। औद्यानिक फसलों की खेती, नये बागों का ले-आउट कराना, कीट व्याधि से बचाव के लिए निःशुल्क परामर्शी सेवायें, पुराने अनुत्पादक आम, आंवला, अमरूद नींबू के पौधों का जीर्णोद्धार कराने के कार्य के साथ ही साथ संकर शाकभाजी की प्रजातियों का प्रसार एवं क्षेत्रफल का विस्तार कर सरकार किसानों की आय के साधन बढ़ा रही है। प्रदेश सरकार मधुमक्खी पालन, मशरूम तथा पान की खेती के लिए नवीनतम तकनीको को विकसित कर लाभार्थियों को प्रशिक्षण सुविधा उद्यान एवं खाद्य प्रंसंस्करण विभाग के विभागीय केन्द्रों/उपकेन्द्रों पर उपलब्ध कराई जा रही है। विशेष सघन फल के क्षेत्रों में फल पट्टी की घोषणा एवं उनका सुनियोजित विकास कर उत्पादकता में बढोत्तरी की जा रही है।
प्रदेश सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन, खाद्य प्रसंस्करण कुकरी, बेकरी एवं कन्फेेक्शनरी आदि विधाओं में प्रशिक्षण, औषधीय एवं सुगन्ध फसलों के खेती का विकास करने के उद्देश्य से राजकीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ में 02 वर्षीय एम0एस0सी (फूड प्रोसेसिंग) पाठ्यक्रम का संचालन तथा राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र पर अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक प्रशिक्षण कराते हुए लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। प्राथमिक औद्यानिक सहकारी समितियों का निबन्धन कर उनके माध्यम से बागवानी फसलों के फसल को तोड़ने के उपरान्त उनके प्रबन्धन एवं विपणन की व्यवस्था की जाती है। इसके अतिरिक्त राजकीय टिश्यूकल्चर प्रयोगशाला अलीगंज, लखनऊ में टिश्यूकल्चर केला के पौधों का उत्पादन एवं केला उत्पादकों को पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैैै। जिससे प्रदेश में केले के उत्पादन और किसानों की आय में वृद्धि हुयी है। प्रदेश सरकार ने औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र- सहारनपुर, बस्ती, लखनऊ, प्रयागराज तथा झांसी एवं पान शोध केन्द्र-महोबा के द्वारा क्षेत्रीय कृषकों को बागवानी से सम्बन्धित विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है।
प्रदेश सरकार बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के समेकित विकास हेतु प्रदेश में एकीकृत बागवानी विकास मिशन, अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों के लिए औद्यानिक विकास, राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण मिशन आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रभावी रूप से संचालित करते हुये कृषकों को विभिन्न सुविधायें देते हुये उनके उत्पादन का उचित संरक्षण प्रबन्धन एवं सहयोग के साथ उनकी आय में वृद्धि कर रही है।
————————————————–
सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ से वंछित है पीडित परिवार
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के विकास खण्ड हस्वा की रहने वाली सीता देवी पत्नी लाल बहादुर ने आज जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुये अपनी पीडा जाहिर करते हुये बताया कि पति लाल बहादुर गंभीर बिमारी से ग्रसित है और असहनीय पीडा झेल रहे है। उनकी मां विजमा देवी भी उनके साथ रहती है पति गंभीर बीमार होने की वजह से रोजी रोटी का सहारा भी खत्म हो गया है। सीता देवी की सास बिजमा देवी अत्यन्त वृद्ध अवस्था में है। इसके बावजूद उनको कोई सरकार द्वारा चलायी जा रही विधवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं पीडित महिला ने बताया कि पति की रोज बीमारी की वजह से अधिक पीडा होने की वजह से इच्छा मृत्यु की गुहार लगायी है। परिवार को आवास आज तक नहीं मिला है। टूटी दीवार पर पन्नी डालकर अपना गुजर बसर कर रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ पीडित महिला को आज तक नहीं मिला है और न ही राशन कार्ड से मिलने वाला गेहू व चावल खरीदने के लिए पीडित परिवार के पास पैसे नहीं अब ऐसी स्थित में पूरा परिवार इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है। या फिर उसके गांव जाकर किसी भी टीम के द्वारा निरीक्षण किया जा सकता है। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ पीडित महिला के परिवार को दिलाया जाये। जिससे उसका और उसके परिवार क गुजर बसर हो सके।
————————————————-
मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी पुलिस नही कर रही कार्यवाही
-कार्यवाही न होने से दबंगो के हौसले है बुलन्द
फतेहपुर। सिकन्दरपुर निवासी सियाराम दुलारी आज पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देते हुये बताया कि जान माल की सुरक्षा तथा मुकदमा अपराध संख्या 0071/19 धारा 420, 424,504,506 वंछित अपराधीगण जगतेन्द्र सिंह, नागेन्द्र ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह सत्येन्द्र प्रताप सिंह के ऊपर कडी कार्यवाही करने की पीडित महिला ने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुये बताया कि करीब 35 वर्ष से रह कर पीडित महिला उनकी सेवा करती रही है तथा उन्होने एक पंजीकृत इच्छा पत्र 22 अक्टूबर 1986 को सियादुलारी के नाम कर दिया और उनके मरने के बाद उपरोक्त लोगो ने फर्जी पत्र बनाकर अपना नाम पक्का 11 ख कर लिया है जो कि न्यायालय न्यायिक तहसीलदार बिन्दकी ने स्थगित कर दिया है। इसके बावजूद उपरोक्त लोगो ने पीडित महिला की जोती बोई फसल उसके लडके शैलेन्द्र सिंह को धक्का मुक्की कर तमंचे के बल पर लूट ले गये जिसका आदेशानुसार थाना चांदपुर में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत हुआ किन्तु अब तक थाना पुलिस ने कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं कीं जबकि घटना के प्रत्यक्षदर्शी गवाहान अपने शपथ पत्र देकर घटना की पुष्टी भी की है। थाना चांदपुर पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच क्राइम ब्रान्च को भेज दी गयी है। अब जो भी कार्यवाही होगी वह क्राइम ब्रान्च के द्वारा ही होगी। दबंगो के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही न होने से उनके हौसले बुलन्द है और वह आये दिन पीडित महिला को डरवाते व धमकाते रहते है। वहीं पीडित महिला ने दबंगो के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगायी है।
———————————————–
युवक ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर, 02 अगस्त। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सरैला में आज शुक्रवार की सुबह पिता की डाट से एक लगभग 20 वर्षीय युवक जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे अचेतावस्था में उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सरैला गांव निवासी बडकू का पुत्र श्यामू को आज सुबह उसके पिता ने किसी बात को लेकर डाट डपट दिया। इसी बात से छुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे आनन-फानन उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।
—————————————————————–
महिला को सर्प ने डसा
फतेहपुर, 02 अगस्त। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गंभरी में शुक्रवार की सुबह काम करते समय एक लगभग 49 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गंभरी गांव निवासी रामबहादुर की पत्नी शांती देवी आज सुबह लगभग 10 बजे घर में झाडू पोछा कर रह थी तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो महिला को गाजीपुर पीएचसी लेकर आये जहा इलाज के बाद सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।
—————————————————————–
रोडवेज बस में आ रहे युवक की मौत
फतेहपुर, 02 अगस्त। गैर प्रान्त से कमाकर बस द्वारा घर आ रहे एक लगभग 40 वर्षीय युवक को रोडवेज बस में ही संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गई। वही चालक परिचालक ने मृतक के शव को खागा कोतवाली पुलिस के हवाले कर इलाहाबाद के लिये रवाना हो गये। उधर कोतवाली प्रभारी ने मृतक की मौत को हार्ट अटैक बता रहे है जबकि मृतक के भतीजे ने हत्या की आशंका जताते हुये कोतवाली में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के सवतमऊ गांव निवासी सुखलाल जो पानीपथ में नौकरी करता था। बताते है कि छः माह बाद कमाकर कानपुर तक ट्रेन द्वारा आया और कानपुर से रोड़वेज बस में बैठकर खागा आ रहा था। फतेहपुर ज्वालागंज से जब बस इलाहाबाद के लिये रवाना हुई तभी सीट में बैठे सुखलाल की मौत हो गई। इसकी जानकारी चालक व परिचालक को लगी तो मृतक के शव को खागा कोतवाली पुलिस के हवाले कर इलाहाबाद के लिये रवाना हो गये। वहीं घटना के बाबत कोतवाली प्रभारी चिरंजीव मोहन के अनुसार रोडवेज में बैठे सुखलाल की मौत हृदय गति रूकने से हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वही मृतक का भतीजा राहुल ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुये थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके अनुसार कार्रवाही होगी।
—————————————————————–
सदर अस्पताल में इलाज करा
रहे युवक को मोबाइल चोरी
फतेहपुर, 02 अगस्त। जिला चिकित्सालय के पुरूष वार्ड में इलाज करवा रहे युवक का आज दोपहर किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के गड़रियनपुरवा मजरे कंधिया निवासी रामगोपाल का पुत्र राधेश्याम की दो दिन पूर्व तबीयत खराब हो गयी थी जिस पर उसे परिजनों ने जिला चिकित्सालय पुरूष वार्ड में भर्ती कराया। बताते है कि आज दोपहर जब वह सो रहा था और उसका बहनोई मात्र वार्ड के अंदर ही बने शौचालय में लधुशंका के लिये चला गया इसी बीच मरीज के पास रखा मोबाइल चोर चोरी कर ले गया। जब बहनोई लघुशंका करके उसके पास आया तो मोबाइल लापता था। सबसे बड़ी बात यह है कि वार्ड के अंदर चार-चार होमगार्डो की ड्यूटी भी लगती है उसके बावजूद भी होमगार्डो के आॅखों में धूल झोक कर मोबाइल चोरी करके भाग जाने में सफल रहा।
—————————————————————–
भ्रष्टाचार की महारथ हांसिल करने वाले कानून गो भेजा जाये जेल की सलाखो के पीछे
-आय से अधिक सम्पत्ति वाले कानून गो के ऊपर होना चाहिए निष्पक्ष जांच

फतेहपुर। खागा तहसील के हथगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले छेद्दू ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुये बताया कि खागा तहसील के ब्लाक हथगाम के अन्र्तगत कसरांव गांव के कानून गो का एक और मामला सामने आया है वहीं किसान ने जिलाधिकारी को बताया कि कानून गो रंजीत तिवारी ने जमीन पैमाई करने के आदेश के नाम पर किसान से 8 हजार रू0 के रिश्वत चुपचाप ली है। वहीं किसान का कहना है कि 8 हजार रू0 देने के बावजूद किसान का कार्य संतोष जनक कानून गो रंजीत तिवारी ने नहीं किया। हालाकि अभी कु

Related Articles

Back to top button