Latest Newsछत्तीसगढ़रायगढ़

रेक पॉइंट में मशीनों के जरिये हो रहा था अनलोडिंग, रेलवे के अधिकारियों ने कराया काम बंद, देखे. Video…

आलोक पांडेय/

रायगढ़- रायगढ़ से लगे किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन के समीप नलवा रेलवे साइडिंग में मशीनों से चल रहा था रेक अनलोडिंग का काम,इस बात की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को मिलने पर, तत्काल वहां पहुंच कर काम बंद करा दिया गया।
बता दें कि उस रेक पॉइंट का ठेका नलवा स्टील प्लांट ने आकाश लॉजिस्टिक को दे रखा है,रेक की अनलोडिंग आकाश लॉजिस्टिक की देख रेख में चल रहा था,रेलवे के अधिकारियों का कहना है की रेक अनलोडिंग मैनवल की जाती है,मशीनों के जरिये करने पर रेल प्रशासन कार्यवाही करता है। इधर जब रेलवे के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे तो ठेकेदार ने मशीन बन्द करा कर खड़े करा दिया था,लेकिन जांच में रेल अधिकारियों को रेक पॉइंट में मशीनों के पहिये के निशान मिले हैं,साथ ही अधिकारियों ने जब आकाश लॉजिस्टिक के सुपरवाइजर से मजदूरों की हाज़िरी रजिस्टर की मांग की गई तो वहां रजिस्टर नही मिला।
बहरहाल रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल आकाश लॉजिस्टिक का काम बंद करवा दिया और कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।

देखें video/

 

Related Articles

Back to top button