देखें video- प्रत्याशियों को जिताने…पार्टी के बड़े नेता उतरे मैदान में…कोरबा सांसद कर रही है दौरा…कांग्रेस के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी जुटे प्रचार-प्रसार में…
प्रत्याशियों को जिताने…पार्टी के बड़े नेता उतरे मैदान में…कोरबा सांसद कर रही है दौरा…कांग्रेस के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी जुटे प्रचार-प्रसार में…
देखें video/
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2880995005285933&id=2578524332199670
rajan singh chauhan/
कोरिया/चिरिमिरी। नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्देलीयों ने भी पूरी ताकत झोक दी हैं। वहीं चुनावी मैदान में प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पार्टी के बड़े नेता भी जनता बीच पहुंचकर अपने उम्मीदवार को वोट करने की अपील कर रहे हैं।
नगरीय निकाय के चुनावी मैदान में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी एंट्री की है।
कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज रविवार को सभी विधानसभा का दौरा किया । इसी कड़ी में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरिया जिले के चिरिमिरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 के कांग्रेस प्रत्यासी बबिता सिंह को जीत दर्ज कराने के लिए जनता बीच पहुंचकर अपने उम्मीदवार को वोट करने की अपील की।
बबिता सिंह, कांग्रेस प्रत्यासी,वार्ड-33
सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है। एक साल में हमने बता दिया की हम जो वादा करते है उसे पूरा करते हैं।
कैबिनेट राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में हर वार्ड में कार्यालय खुलवा दिया है, हमने लोगों को पट्टा दिया है। 18994 नए मकान देने का वादा किया है, उसे भी पूरा करेंगे ।
सभा को क्षेत्रीय विधायक डा विनय जायसवाल, व के डमरू रेड्डी ने भी बबिता सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की है।
कोरिया जिले की तीन प्रमुख सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने दी 406 करोड़ की मंजूरी
कोरिया जिले की 3 प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई है। इन सड़कों के निर्माण के लिये केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 406 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है।इस विषय की जानकारी स्वयं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने दी है।
जानकारी के अनुसार पहली सड़क कठौतिया मोड़ से जनकपुर—बड़वाही तक जिसकी दूरी 128 किमी होगी उसके लिये 285 करोड़ की मंजूरी हुई है। वहीं दूसरी सड़क बैकुण्ठपुर—सोनहत नेशनल हाइवे 15 में मेण्ड्रा से रामगढ़ तक 30 किमी सड़के लिए 45 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है, इनके अलावा तीसरी सड़क बिहारपुर—सोनहत मार्ग जिसकी दूरी 28 किमी है उसके लिए 76 करोड़ की राशि स्वाकृत की गई है।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरिया जिले सहित पूरे कोरबा लोकसभा के निकाय चुनावों में किया जीत का दावा,
देखें video/
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रचार के लिये कुछ ही दिन बचे है । मौसम के बदलने के बाद भी राजनीतिक सरगर्मी बनी हुई है। कोरिया जिले के पांच नगरीय निकाय में भी चुनाव प्रचार चल रहा है । आज इन नगरीय निकाय में प्रचार करने प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी पहुँचे और नुक्कड़ सभा करने के साथ ही वार्डो में भी पैदल चलकर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की बात मतदाताओं से कही।
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल से प्रचार ने दौरान कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, यहां सांसद,विधायक कांग्रेस के हैं, इसलिए यहां अध्यक्ष और पार्षद भी कांग्रेस का बनाइए ऐसे में विकास कैसे नही होगा मुझे बताइए। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस दौरान पूरे कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के जीतने का दावा किया। उन्होने कहा कि कोरबा नगर निगम और चिरमिरी नगर निगम सहित हर नगरीय निकाय में कांग्रेस जीतने वाली है।