Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़रायपुर

VIDEO रायपुर: ओपी गुप्ता से पीडि़ता को जान का खतरा…परिजन सुरक्षा मांगने पहुंचे एसपी दफ्तर…एसपी ने कहा…मामला 10 दिन के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाएगा…

 

rajan singh chauhan/

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निज सहायक रहे रेप और पास्को एक्ट में आरोपी बनाए गए ओम प्रकाश गुप्ता को कोर्ट ने 16 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं पीडि़ता की सुरक्षा की मांग को लेकर परिजन और एनजीओ एसपी दफ्तर पहुंचे थे।

परिजनों का कहना है कि आरोपी काफी रसूकदार है। वह पहले भी पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दे चुका है। पीडि़ता की जान को खतरा है। उसे सुरक्षा मुहैया कराया जाए।

परिजनों की बातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी आरीफ शेख़ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पीडि़ता को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। साथ ही 10 दिन के अंदर मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाएगा। परिजनों का कहना है आरोपी रसूकदार है और पहुंचवाला है। उससे पीडि़ता की जान को खतरा है। पीडि़ता को डराने और धमकाने के साथ जान से मारने का किया जा सकता है प्रयास। इसलिए सुरक्षा प्रदान किया जाए।

video

 

Related Articles

Back to top button