Breaking newsLatest Newsछत्तीसगढ़रायपुर

वीडियो: DGP डी एम अवस्थी ने अपहरण कांड का आधी रात किया खुलासा.. रायपुर पुलिस की पीठ थपथपाई पुलिस दल को रिवार्ड, इनाम और सम्मान,गिरोह में उडीसा, बिहार, उत्तर प्रदेश एवं गुजरात के लोग ,2 पकड़े गये..एसएसपी आरिफ शेख के साथ 60 पुलिस दल ने ऐतिहासिक सफलता पाई..

rajan singh chauhan/

रायपुर।राजधानी रायपुर पुलिस की टीम ने उद्योग पति प्रवीण सोमानी अपहरण कांड की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर ऐतिहासिक सफलता पाई है 13 दिन में कारोबारी प्रवीण सोमानी को बिना फिरौती के बिहार के कुख्यात अपहरण गिरोह से सकुशल बरामद कर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार लिया है। 22 जनवरी की आधी रात पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपहरण का खुलासा किया डीजीपी डी एम अवस्थी ने क्या कहा…देखें video


घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिदेशक, छ.ग. डी.एम. अवस्थी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबड़ा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को अपने नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अपहृत कोराबारी को छुड़ाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राईम पंकज चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चोक नसर सिद्धकी को सम्मिलित करते हुये स्वयं केे नेतृत्व में 60 सदस्यीय विशेष टीम का गठन कर प्रकरण की विवेचना प्रारंभ की गई। अपहरण कांड की माॅनिटरिंग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख स्वयं कर रहे थे और सभी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम द्वारा दोंदेकला निवासी अनिल चैधरी जो कि मूलतः बिहार का निवासी है से पूछताछ प्रारंभ किया गया। अनिल चैधरी से प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी साक्ष्यांे से प्राप्त जानकारी के आधार पर बिहार में लगी टीम द्वारा गौरव कुमार उर्फ पप्पू चैधरी जो कि पूर्व में हिंगोरा अपहरण काण्ड का आरोपी भी रह चुका है एवं चंदन सोनार गिरोह से संबंधित है के संबंध में जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया गया।

टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि पप्पू चैधरी वैशाली जिले के बीहड़ क्षेत्र गंगा नदी के दीयरा किनारे स्थित ग्राम मथुरा गोकुला थाना बीदूपुर का निवासी है एवं बिहार पुलिस द्वारा भी उस पर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उसके द्वारा ही अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर उपरोक्त अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख स्वयं पटना बिहार पहुंचकर टीम का नेतृत्व किया एवं बिहार पुलिस की एस.टी.एफ. के साथ मिलकर बीहड़ दीयरा क्षेत्र मंे सर्च आॅपरेशन प्रारंभ किया गया एवं दीयरा के 100 किलो मीटर क्षेत्र से अधिक क्षेत्र में सर्च कार्यवाही की गई, किंतु गिरोह का सरगना पप्पू चैधरी वहां से फरार हो चुका था। टीम को गिरोह के संबंध में एक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर बिहार की टीम को उ.प्र. रवाना किया गया एवं एक अन्य टीम को उड़ीसा के गंजाम रवाना किया गया। गंजाम उडीसा की टीम द्वारा उ.प्र. रवाना हुई टीम से प्राप्त जानकारी के आधार पर मुन्ना नाहक निवासी गंजाम को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ किया गया एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर उ.प्र. के अम्बेड़कर नगर जिले के अलग – अलग ग्रामों में रेड कार्यवाही की गई एवं गिरोह द्वारा अपहृत को रखें गये स्थान की पहचान सुनिश्चित की जाकर देर रात्रि मं ही दबिश दी गई। टीम द्वारा अपहृत को रखें गये स्थान पर रेड करने से कुछ समय पूर्व ही आरोपी अपहृत को लेकर वहां से निकल चुके थे जिस पर टीम द्वारा उनका पीछा प्रारंभ किया गया, जिससे आरोपी अपहृत को सूनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो गये, जिससे टीम द्वारा अपहृत को अपने कब्जे में लिया गया।

60 से ज्यादा पुलिस टीम जांच में लगी रही, 5 अलग राज्य के खतरनाक नेटवर्क के 10 लोग अपहरण कर्ता शामिल थे जिनमें 2 पकड़े गए ।डीजीपी डी एम अवस्थी ने घटना की सफलता पर कहा कि प्रदेश में अपराध को लेकर यह सफलता mine stone का काम करेगी।

देर रात पुलिस अधिकारियों के साथ प्रवीण सोमानी का पूरा परिवार आया पुलिस कंट्रोल रूम आया ।

अपहरण कर्ता प्रवीण सोमानी को नशीली इंजेक्शन देते थे सुधबुध खो बैठा था मानसिक टार्चर किया जाता था।

पुलिस ने सोमानी को कब्जे में लिया फिर भी फिरौती की रकम मांग रहे थे रायपुर की हाईटेक पुलिस के सामने एक ना चली, इतनी टेक्निक से छुड़ाया गया कि अपहरण कर्ता को भनक नही लगी।

अपहरण के चार दिन बाद सोमानी के घर फिरौती के लिये फ़ोन आया।
पुलिस टीम ने हजारों नम्बर क्रेक किया गलत था अंधेरे में तीर मरना जैसा था ,5 लाख नंबर को खंगाला था बाहर की टीम भी बुलाई गई।मोबाइल भी जप्त कर लिया है ।

प्रवीण सोमानी का परिवार पुलिस अधिकारियों के सामने प्रेस कांफ्रेंस में आया था, पुलिस ने बताया एक रुपया भी फिरौती नही दिया गया है।

प्रवीण सोमानी को सकुशल बरामद करने में आनंद छाबड़ा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर एवं आरिफ एच शेख, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के नेतृत्व में ये पुलिस टीम रही .

पुलिस अधिकारी पंकज चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध।तारकेश्वर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण।अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला।नसर सिद्धकी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक।कल्पना वर्मा, परि. उप पुलिस अधीक्षक।श्लोकेश देवांगन, परि. उप पुलिस अधीक्षक।
निरीक्षक . रमाकांत साहू, थाना प्रभारी खमतराई 08. विशाल सोम थाना प्रभारी राखी09. अश्वनी राठौर, थाना प्रभारी विधानसभा 10.श्री नितिन उपाध्याय, थाना प्रभारी उरला 11.श्री सोनल ग्वाला, निरीक्षक रायपुर।उप निरीक्षक अमित तिवारी, प्रभारी सिलतरा चैकी 13. होमलाल नागरची, सायबर सेल।सहायक उप निरीक्षक गणश्री शंकर लाल ध्रुव, थाना गुढियारी 15. किशोर सेठ, थाना डी डी नगर

प्रधान आरक्षक जमील खान प्र.आर. रायपुर। 17. संतोष सिंह प्र.आर. रायपुर।श्री सरफराज चिश्ती प्र.आर.। 19. महेन्द्र राजपूत प्र.आर. सायबर सेल रायपुर।20. ईरफान खान प्र.आर. रायपुर। 21. मोह0 कय्यूम प्र.आर. रायपुर।22. प्रदीप पटेल प्र.आर. रायपुर। 23. प्रेमराज बारिक प्र.आर. रायपुर।24. अजय सिंह प्र.आर. रायपुर। 25. जयनारायण यादव प्र.आर. रायपुर।26. कुलदीप द्विवेदी प्र.आर. रायपुर। 27. संदीप दीक्षित प्र.आर. रायपुर।28. राधाकांत पाण्डेय प्र.आर. रायपुर।

आरक्षक .श्रीमती बसंती मौर्य सायबर सेल रायपुर। 30. बबीता देवांगन सायबर सेल।31. सुरेश देशमुख, सायबर सेल रायपुर। 32. चिंतामणी साहू सायबर सेल33. घनश्याम साहू सायबर सेल। 34. अनुरंजन तिर्की सायबर सेल।35. तुकेश निषाद रायपुर। 36. राजिक खान रायपुर।37. चन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर। 38. अनिल पाण्डेय रायपुर।39. अनुप मिश्रा रायपुर। 40. नोहर देशमुख रायपुर।41. प्रमोद वर्ठी रायपुर। 42. राकेश पाण्डेय रायपुर।43.वविजय पटेल रायपुर। 44. वीरेन्द्र भार्गव रायपुर।45. धनंजय गोस्वामी रायपुर। 46. जसवंत सोनी रायपुर।47. कृपा सिंधु पटेल रायपुर। 48. प्रमोद बेहरा रायपुर।49. उपेन्द्र यादव रायपुर। 50. रवि तिवारी रायपुर।51. मोह0 सुल्तान रायपुर। 52. महेश नेताम रायपुर।53. टेक सिंह मोहले सायबर सेल रायपुर। 54. मुकेश चैहान रायपुर।55. हिमांशु राठौर रायपुर। 56. संजय मरकाम रायपुर।57. आशीष त्रिवेदी रायपुर। 58. घनश्याम सिंह, रायपुर।59. कमल जोशी जिला धमतरी। 60. पूरन देवांगन जिला बालोद।61. विनय पाण्डेय (प्ज्डै) । 62. सारिका देवांगन ।

अपहरण करने वाले एक आरोपी को लेकर आधी रात पहुची पुलिस

पुलिस दल ने आधी रात अपहरण करने वाले एक आरोपी को सिविल लाइन लेकर आयी जबकि दूसरा पहले ही पकड़ा गया था अपहरण करने वाले अनिल चैधरी उम्र 32 साल निवासी दोंदेकला थाना विधानसभा रायपुर एवं मुन्ना नाहक निवासी जिला गंजाम उडीसा के रहने वाले है।अभी इस मामले के 8 आरोपी की तलाश जारी है।

डीजीपी डी एम अवस्थी ने पुलिस कर्मियों का सम्मान किया हाथ मिला कर वन टू वन सभी से मिले देखिये तस्वीरे..

एसएसपी आरिफ शेख ने पुलिस अधिकारियों को बधाई दी

पुलिस महानिरीक्षक आनन्द छाबड़ा ने पुलिस टीम के साथ तस्वीरे ली और सफलता पर पुलिस दल की जमकर तारीफ की ..

Related Articles

Back to top button