Latest Newsछत्तीसगढ़

पुलिस महानिरीक्षक डांगी ने किया झारखंड सीमावर्ती कैम्प का मुआयना

rajan singh chauhan/

बलरामपुर – कुछ दिनों पूर्व नक्सलियों के द्वारा किए गए आगजनी के घटनास्थल में सरगुजा आईजी पूरे दलबल के साथ पहुंच जायजा लिया। नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाने के पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व सीआरपीएफ के सेनानी को दिए निर्देश। आईजी ने सामरी व कुसमी थाने का भी किया निरीक्षण, स्टाफ के सदस्यों से जानी उनकी समस्याए। थाना प्रभारी को रिकार्ड अद्धतन करने, लंबित प्रकरणों का निकाल करने, आम जनता की शिकायत को संवेदनशील होकर सुनने व उसका समाधान करने के दिए निर्देश। भ्रमण के दौरान टीआर कोसिमा, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, एम० के० मीणा, सेनानी सी०आर०पी०एफ, डीके सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान साथ मे रहे।

बलरामपुर जिले में आने वाले हैं अवस्थी…

कुछ दिनों पूर्व सरगुजा के दो दिवसीय प्रवास में आए प्रदेश के पुलिस मुखिया डीएम अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बताया था कि मार्च महीने में बलरामपुर पुलिस जिला जरूर जाऊंगा और वहां के गतिविधियों पर हमारी नजर बरकरार रहेगी।

देखें वीडियो……

 

 

Related Articles

Back to top button