Latest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

पानी सप्लाई बंद होने से मचा कोहराम,कुरासिया प्रबंधन की एक और बड़ी लापरवाही आई सामने

राजन सिंह चौहान/

कोरिया/चिरिमिरी। कुरासिया कालरी के जिम्मेदार अधिकारियों के बड़ी लापरवाही के वजह से कुरासिया खदान में पानी घुस जाने से पूरा खदान  लगभग 10 दिनों से डूबा हुआ है। वही अभी यदि पानी नही गिरता है तो लगभग 10 से 15 दिन अभी और लग जाएंगे खदान में भरे हुए पानी को निकालने में… वही खदान में पानी भर जाने से पूरे कुरासिया कालरी के साथ साथ पूरे गोदरीपारा के घरों में पानी नही खुलने से त्राहि त्राहि मचा हुआ है। वही डीजीएमएस द्वारा पूरे खदान का दौरा किये जाने के बाद कुरासिया के जिम्मेदार अधिकारियो की लापरवाही भी उजागर होने की बात कही जा रही है। वही पानी के लिए त्राहि त्राहि मच जाने से महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष व वार्ड नंबर 33 की पार्षद बबिता सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आज रायपुर से लौटते ही पूरे क्षेत्र का दौरा किये जाने के बाद तत्काल आज शाम चिरिमिरी क्षेत्र के मुख्यमहा प्रबंधक से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया… जिसे  मुख्यमहाप्रबंधक ने भी गंभीरता से लेते हुए तत्काल कुरासिया प्रबंधन को तुरंत पानी की ब्यवस्था कराए जाने का निर्देश  दिया गया। वही महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता सिंह के बातों से अवगत होते हुए रात 9 बजे पानी भी सप्लाई किया गया… वही सीजीएम चिरिमिरी ने कल से टैंकर का भी ब्यवस्था भी नियमित करा दिये जाने की बात कही।

जब से कुरासिया कालरी के नव पदस्थ उपक्षेत्रीय प्रबंधक ए के दास ने कार्य संभाला है तब से अब तक उनके लापरवाही से कई बड़ी घटनाये कुरासिया में घट चुकी है। चाहे वो खदान में लापरवाही से किसी कर्मचारी के विस्फोट से मर जाने का मामला हो… या अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों का मामला हो… 

निश्चित तौर पर सभी घटनाओं को एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है… वही सभी यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा ऐसे अधिकारियों का विरोध करने की बजाए चमचागिरी करते नजर आ रहे है…जिसके चलते प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष बबिता सिंह को सामने आना पड़ा… वही बबिता सिंह ने NEWS PRIME 18 को बताया कि यदि अब ये एसईसीएल के अधिकारी नही चेते तो इनके कारगुजारियों के शिकायत सीबीआई के साथ साथ ऊपर तक करी जावेगी और जरूरत पड़ी तो अब इन भृष्ट अधिकारियों को हटाने के लिए आंदोलन के साथ चक्का जाम भी किया जावेगा। वही पूरे मामले को बबिता सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही किये जाने की चर्चा पूरे कुरासिया की जनता द्वारा प्रशंशा की जा रही है।

वही पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी के द्वारा भी कुरासिया प्रबंधन के विरुद्ध मुख्यमहा प्रबंधक के साथ साथ कोयला मंत्री, कोलइंडिया के चेयरमैन, सीएमडी, मुख्यमंत्री से भी लिखित शिकायत की गई है…

 

Related Articles

Back to top button