कोरिया। खबर का हुआ असर…! वन विभाग ने प्रसारित खबर को लिया गंभीरता से… होगी FIR दर्ज…
🆁︎🅰︎🅹︎🅰︎🅽︎ 🆂︎🅸︎🅽︎🅶︎🅷︎ 🅲︎🅷︎🅰︎🆄︎🅷︎🅰︎🅽︎
कोरिया/चिरिमिरी। साजा पहाड़ रोड पर फॉरेस्ट की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया जा रहा था इस बात का समाचार NEWS PRIME 18 पर प्रमुखता के साथ कल दिनांक 29/06/2021को प्रसारित हुआ था जिसे वन विभाग ने गंभीरता से लिया है चिरमिरी क्षेत्र के डिप्टी रेंजर सूर्यदेव सिंह ने न्यूज़ प्राइम 18 को बताया कि उक्त व्यक्ति के ऊपर एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को न्यायालय में पेश किया जाएगा
वही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वहां की कुछ जमीने एसईसीएल लीज पर ली हुई है बाकी की पूरी जमीन फॉरेस्ट लैंड है यदि किसी व्यक्ति के द्वारा वहां पर फॉरेस्ट लैंड या लीज की जमीन पर मकान बनाया गया है तो निश्चित रूप से उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया जाएगा…
पूरा मामला इस प्रकार से है
चिरमिरी से मनेंद्रगढ़ की ओर जाने वाले साजा पहाड़ रोड में जो कि पूरी जमीन फॉरेस्ट लैंड की बताई जा रही है वहां पर किसी भी प्रकार का किसी के पास कोई भी पट्टे वाली जमीन नहीं है उसके बावजूद वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से रोड किनारे मकान को बनाया जा रहा है वही जब न्यूज़ प्राइम 18 की टीम की नजर पड़ी तो उन्होंने मकान के पास जाकर वहां लोगों से उसके बारे में जानना चाहा तो उस मकान पर कार्य कर रहे मिस्त्री आसाराम के द्वारा बताया गया कि यह मकान राम नाम के एक व्यक्ति का बन रहा है हम लोग मिस्त्री हैं और 1 सप्ताह से कार्य कर रहे हैं यदि वह जमीन फॉरेस्ट लैंड है तो उक्त रोड के किनारे किसके संरक्षण में उक्त मकान को बनाया जा रहा है
बहरहाल पूरे मामले को एवं न्यूज़ प्राइम मीटिंग में प्रसारित समाचार को वन विभाग ने गंभीरता से ले लिया है
देखें video
कल दिनांक 29/06/2021 को NEWS PRIME 18 में प्रसारित समाचार