Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

एसईसीएल में वृक्षारोपणमहोत्सव 2021 मनाया गया

बिलासपुर।कोयला मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण महोत्सव 2021 के अंतर्गत एसईसीएल मुख्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 60 से अधिक स्थानों पर वृक्षारोपण व पौध वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संबंध में एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सीएमडी एसईसीएल ए.पी. पण्डा, विषिष्ट अतिथिगण मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी.शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)एस.के. पाल की उपस्थिति रही। वृक्षारोपण महोत्सव 2021 कोयला मंत्रालय,भारत सरकार की फ्लैगशिप योजना है जिस के तहत प्रतिवर्ष वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न होता है। इस वर्ष का आयोजन देशबके 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत किया गया है। इस समारोह का उद्घाटन माननीय कोयला खान एवं रेल राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीराव साहेब पाटिल दानवे के द्वारा किया गया जोकि वर्चुवल वेब लिंक के जरिए कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समारोह के आरंभ में प्रल्हाद जोशी  केन्द्रीय कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री भारत सरकार के द्वारा जारी संदेश का पठन किया गया,इनके द्वारा वृक्षारोपण का विडियो प्रदर्षित किया गया। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय से सचिव डाॅ. अनिल जैन, संयुक्त सचिव भवानी प्रसाद पति, अपर सचिव विनोद कुमार तिवारी, अपर सचिव नागार्जुन, सलाहकार (सतत विकास) आर.आर. मिश्रा आदि गणमान्य जनों की ऑन लाईन माध्यम से विशिष्ट उपस्थिति रही।
अपने स्वागत उद्बोधन में अपर सचिव विनोद कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वृक्षारोपण महोत्सव 2021 का यह आयोजन कोल इण्डिया लिमिटेड मुख्यालय सहित सभी अनुषंगी कम्पनियों, निग्वेलीलिग्नाईट काॅर्पोरेशन तथा सिंगरेनी काॅलरीज लिमिटेड में किया जा रहा है। सकल रूप से देश के 10 राज्यों के 38 जिलों के 300 स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम है। दिनांक 19 अगस्त से इस अभियान के तहत लगभग 2300 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 60 लाख पौधे लगाए जायेंगे वहीं लगभग 13 लाख पौध वितरण किया जाएगा। कोयला उद्योग के पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि इससे एक बड़ा कार्बन सिंकतैयार होगा जिससे हरित पर्यावरण की हमारी संकल्पना को मजबूती मिलेगी। वृक्षारोपण अभियान 2021 में 4 लाख से अधिक सीड बाल भी वितरित किए जायेंगे तथा इसमें पौधों के साथ-साथ खाली भूमि पर घास भील गायी जाएगी। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण कोयला उद्योग में फस्र्ट माईल कनेक्टिविटी परियोजनाएँ विकसित हो रही हैं जिससे कोयला पिट हेड से सीधा लोडिंग स्थान तक पहुँचा याजा सकेगा एवं परिणामतः प्रदूषण में कमी, सड़क मार्ग सेट्रक आदि से कोयले की ढुलाई की व्यवहारिक समस्याएँ आदि से छुटकारा मिल सकेगा। विदित हो कि एसईसीएल में ऐसी 9 फस्र्ट माईल कनेक्टिविटी परियोजनाएँ कार्यान्वयन के अधीन हैं जिनके जरिए कम्पनी के 6 खदानों से अतिरिक्त रूप से 60 से 70 मिलियन टन कोयले की डिस्पैच की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
समारोह के दौरान एनएलसी लिमिटेड व सिंगरैनी काॅलरीज के 2 माईनई कोटूरिज्मसाईड का लोकार्पण किया गया वहीं कोल इण्डिया लिमिटेड की महान दी कोलफील्ड्स व ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में माईन पार्क का शिलान्यास किया गया।
ज्ञात हो कि एसईसीएल द्वारा कोयला उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन की दिशा में भी निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में एसईसीएल लगभग 300 हेक्टेयर भूमि पर 7.5 लाख पौध रोपण करने जा रही है जिनमें लगभग 197 हेक्टेयर भूमि पर 5.10 लाख वृक्षारोपण किया जा चुका है। वृक्षारोपण अभियान के तहत दिनांक 19.08.2021 से पूरे एसईसीएल में 2 लाख पौधों का रोपण एवं 50 हजार पौधों का वितरण किया जाएगा। गतवर्ष खदानों से निकले जल के रूप में लगभग 220 लाख किलोलीटर पानी उपलब्ध कराया गया जिसे सामुदायिक उपयोग के रूप में लगभग 1.5 लाख लोगों को लाभ हुआ तथा 2168 एकड़ कृषि भूमि सिंचित हुई। अनन्य वाटिका हसदेव क्षेत्र मध्यप्रदेश एवं बिश्रामपुर ओसी छत्तीसगढ़ मेंइको-टूरिज्म केन्द्र की स्थापना की गयी है। एसईसीएल ने हाल ही में लगभग 150 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से भटगांव एवं बिश्रामपुर क्षेत्र के चिन्हित भूमि पर ग्राऊण्डमाऊण्टेड ग्रिड कनेक्टेडसौर परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया है तथा कोरबा कोलफील्ड्स में 100 मेगावाट परियोजना के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।
इस वर्चुवल कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्रीभवानी प्रसाद पति, संयुक्त सचिव, भारत सरकार द्वारा किया गया। एसईसीएल मुख्यालय परिसर में इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन के साथ-साथ महाप्रबंधक (पर्यावरण) अक्षय बापट, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रषासन)ए.के. सक्सेना सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ/यूनियन व एसोसिएषन के पदाधिकारियों द्वारा प्रषासनिक भवन प्रांगण में स्थानीय प्रजाति के फलदार, औषधीय गुणोंसे युक्त पौधों का रोपण किया गया।

Related Articles

Back to top button