Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

सुपोषण अभियान में लापरवाही और काम मे अनियमितता बरतने वालों पर कलेक्टर सख्त* *कलेक्टर श्री धावड़े के निर्देश पर परियोजना अधिकारी सोनहत ने किया दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त

– सुपोषण अभियान में लापरवाही और काम मे अनियमितता बरतने वालों पर कलेक्टर सख्त

– कलेक्टर श्री धावड़े के निर्देश पर परियोजना अधिकारी सोनहत ने किया दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त

कोरिया 29 अक्टूबर 2021।जिले में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा सुपोषण अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए निरंतर मानिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्राम पंचायतों का नोडल भी बनाया गया है जिससे सुपोषण अभियान का बेहतर क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग की जा सके। बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें सुपोषित और स्वस्थ बनाने की दिशा में शासन द्वारा संचालित सुपोषण अभियान को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने अभियान में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं।
इसी कड़ी में कलेक्टर श्री धावड़े के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुमोदन के बाद परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनहत द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र हरिजनपारा, सोनहत की कार्यकर्ता मीरा चौधरी और आंगनबाड़ी केंद्र खजूरपारा, सलगवांकला की कार्यकर्ता संगीता सोनवानी को सुपोषण अभियान में लापरवाही और कार्य में अनियमितता के दोषी पाए जाने पर पद से बर्खास्त कर दिया गया है। कार्य में लापरवाही और अनियमितता के लिए उक्त दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्व में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। जारी नोटिस के जवाब प्रस्तुत करने के बाद विस्तृत जांच करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दोषी पाया गया। अपने कर्तव्यों का निर्वहन ना करते हुए गंभीर लापरवाही के संबंध में शिक्षा स्थायी समिति के समक्ष सुनवाई की गई और आरोपों की पुष्टि हुई है। समिति के निर्णय और जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुमोदन के बाद कलेक्टर के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी द्वारा दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

लापरवाही पर कलेक्टर ने पूर्व में खमरौध, कुंवारपुर, कंजिया और रनई सेक्टर सुपरवाइजरों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के भी दिए हैं आदेश*

अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही और अनियमितता के लिए कलेक्टर श्री धावड़े जिले के चार सेक्टर सुपरवाइजरों की दो -दो वेतनवृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश भी जारी कर चुके हैं। बैकुंठपुर विकासखंड के सेक्टर रनई की सुपरवाइजर श्रीमती विमला भगत, भरतपुर विकासखण्ड के सेक्टर कुंवारपुर की सुपरवाइजर श्रीमती सरोज बाला, कंजिया सेक्टर की सुपरवाइजर श्रीमती नर्मदा अनंत और खमरौध की सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती गीता गौंटिया द्वारा अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक ना करने से ही इन सेक्टरों में कुपोषण की दर में वृद्धि हुई। इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कोरिया द्वारा इन चारो सेक्टर सुपरवाइजरों की दो दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किए हैं।
कलेक्टर श्री धावड़े के मार्गदर्शन में सुपोषण अभियान के तहत बच्चों के साथ गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के लिए पोषक आहारों का वितरण किया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य की निरंतर जांच भी कराई जा रही है। इसके अलावा वजन त्यौहार के माध्यम से प्रत्येक बच्चे के स्वास्थ्य का औसत आंकलन करके अभियान की प्रगति पर समीक्षा की जा रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button