Breaking newsLatest News

अवैघ महुआ/अंग्रेजी शराब परिवहन एवं बिक्री करने के मामले में तीन लोगों पर कार्यवाही,वहीं सट्टा पट्टी काट रहे दो अन्य को भी पुलिस ने धर दबोचा।

अब इन सटोरियों के सरगना को पकड़ने की पुलिस की तैयारी। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक एमसीबी0सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में की गई कार्यवाही।

– राजन सिंह चौहान –
एमसीबी/झगड़ाखांड। जिले की झगड़ाखांड पुलिस ने अवैध कार्यों में लिप्त पांच लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की है।जहां पुलिस ने 10:10 लीटर महुआ शराब परिवहन और बिक्री करने के मामले में दो लोगों पर कार्यवाही की है तो वहीं दो अन्य को सट्टा पट्टी काटते रंगे हांथ पकड़ा है तथा एक अन्य पर भी अवैध महुआ /अंग्रेजी शराब परिवहन व बिक्री करने पर मामला दर्ज किया है। उपरोक्त संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक एमसीबी0सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा जिले मे अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं अनु. पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे के कुशल मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रद्युम्न तिवारी झगराखाण्ड के द्वारा अपनी टीम के साथ दिनांक 24.08.2023 को ग्राम लेदरी गिद्धडांड में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते हुए पाये जाने पर आरोपी श्रवण अगरिया आ० केमला प्रसाद अगरिया उम्र 35 वर्ष एवं आरोपी विजय कुमार अगरिया आ०केमला प्रसाद अगरिया उम्र 38 वर्ष सा0 वार्ड नं. 10 गिद्धडांड नई लेदरी थाना झगराखाण्ड को 10-10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा जाकर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।इसी प्रकार दिनांक 25.08.2023 को जमालुद्दीन उर्फ जमालू आ० अब्दुल वाहिद उम्र 35 वर्ष साO गेल्हा झरिया वार्ड नं. 01 नार्थ झगराखाण्ड थाना झगराखाण्ड जिला एम.सी.बी. छ०ग० तथा अजय कुमार सेन आ0 स्व0 बाबादीन सेन उम्र 37 वर्ष सा0 गेल्हाझरिया वार्ड नं. 01, थाना झगराखाण्ड जिला एम.सी.बी. के द्वारा अवैध रूप से सट्टा पट्टी काटते हुए पाये जाने पर विधिवत छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध)अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है तथा आरोपी पवन कुमार सेन उर्फ शनि आ० स्व० बाबादीन सेन उम्र 33 वर्ष सा० गेल्हाझरिया वार्ड नं. 01, थाना झगराखाण्ड जिला एम.सी.बी. के द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब एवं अंगेजी शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते पाये जाने पर धारा 34(1) (क) आबाकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।भविष्य में भी लगातार अवैध कारोबार अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।इस कार्यवाही में थाना झगराखाण्ड प्रभारी पी0 तिवारी, सउनि० एल०सी० कश्यप, सउनि0बलराम चौधरी, सउनि0 जे.डी. मिंज, प्र0आर0 दानिश शेख, प्र0आर0 संतोष सिंह, आर0 भूपेन्द्र यादव,आर0 उदय प्रताप सिंह,म0आर0 इशिता श्रीवास्तव, म0आर0 जमुना सिंह, सै. उमाशंकर मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button