Latest Newsकोरियाछत्तीसगढ़
Trending

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला कोरिया के ग्राम पंचायत जरौंधा थाना खड़गवां में चलित थाना का आयोजित

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला कोरिया के ग्राम पंचायत जरौंधा थाना खड़गवां में चलित थाना का आयोजित किया गया शिकायतों का त्वरित रूप से किया गया निराकरण ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम फ्रॉड, फर्जी लाटरी से बचने दिया गया हिदायत महिला सुरक्षा अभिव्यक्ति ऐप एवं यातायात जागरूकता संबंधी दी गई जानकारी

राजन सिंह चौहान/

कोरिया। पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी थानों में चलित थाना लगाकर आम लोगो की समस्याओं से रूबरू होकर उनके त्वरित रूप से निराकरण हेतु निर्देश दिया गया है।इसी तारतम्य में कोरिया जिले में आज नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी पी सिंह के नेतृत्व में थाना खड़गवां के ग्राम जरौंधा में चलित थाना का आयोजन किया गया।नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी पी सिंह एवं थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह आज थाना खड़गवां के ग्राम जरौंधा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर उपस्थित जनसामान्य से रूबरू होकर वार्तालाप करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या जिनका निराकरण नही हो पा रहा है मुख्यालय स्तर पर जनदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं बताये।इस दौरान चलित थानों में प्राप्त शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण किया गया ग्रामीणों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम फ्रॉड, फर्जी लाटरी, इनाम, बीमा के संबंध में मोबाइल फोन से पूंछे जाने वाले otp की जानकारी किसी को नही बताने जाने बावत बताया गया तथा ऐसे किसी भी काल से बचने हेतु समझाइश दी गई साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने हेतु अपील किया गया। महिला सुरक्षा एवं अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में महिलाओं को जानकारी दी गई।चलित थाना में ग्राम पंचायत जरौंधा सरपंच श्री प्रदीप कुमार राज एवं जनपद सदस्य जरौंधा श्री लाल सिंह, महिला स्वयंसेवीकाएं एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button