Breaking newsLatest Newsकोरियाछत्तीसगढ़

हत्या के आरोपियों के विरूद्ध पटना पुलिस की कार्यवाही

रायपुर में पदस्थ चालक आरक्षक रविन्द्र खलखो भी हत्या में शामिल

कोरिया/पटना। पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी पटना सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हत्या के आरोपी रविन्द्र कुमार खलखो पिता श्री जागेश्वर प्रसाद खलखो सा. ग्राम बुडार परसा बहरी, प्रकाश नारायण एक्का पिता करन साथ एक्का निवासी ग्राम बुडार परसा बहरी, अनिल बखला पिता बनारसी बखला निवासी बाग बरोरविधी डोगरी थाना सोनहत जिला कोरिया छग को थाना पटना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुखल राम पिता संतराम कुठार, उम्र 22 वर्ष निवासी कुडेली (खालपारा), थाना पटना, जिला कोरिया (छ.ग.) के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, आज दिनांक 09.05.2022 की सुबह करीब 06:00 बजे गाय बैल छोड़ने के लिये खेत तरफ आया था, उसी दौरान लड़का जीवन मुझे आवाज दिया कि शशिकला रोहित के बाड़ी में नीम झाड के नीचे बैठी है, पानी मांग रही है, तब मैं शशिकला को ले जाकर पानी पिलाया और बाद में शशिकला नीम पेड़ के नीचे फौत कर गई । रात करीब 03:00 बजे मृतिका और विजय को विजय के भाई रविन्द्र खलखो, अनिल, प्रकाश लोग मंदिर के पास रोड में लाठी डण्डा से मारपीट कर रहे थे तब मयंक राठौर शशिकला को उसके घर के पास ले जाकर छोड़ा था। लाठी, डण्डा से मारपीट करने से आई चोट के कारण शशिकला की मृत्यु हई है। रविन्द्र खलखो, प्रकाश, अनिल लोग शशिकला की हत्या किये है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही रविन्द्र खलखो, प्रकाश, अनिल से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकर किये हैं, उनके मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पैसन प्रो. चांस का इण्डा पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। प्रथम दृष्ट्या अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी 1, रविन्द्र कुमार खलखो पिता श्री जागेश्वर प्रसाद खलखो जाति उराव उम्र 44वर्ष, सा. ग्राम बुडार परसा बहरी, थाना पटना, जिला कोरिया छ.ग. 2. प्रकाश नारायण एकका पिता करन साथ एक्का, जाति उराव, उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बुहार परसा बहरी थाना पटना, जिला कोरिया छ.ग. 3. अनिल बखला पिता बनारसी बखला, जाति उराव, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम बसेर बिछी डोंगरी थाना सोनहत, जिला कोरिया छ.ग. को दिनांक 09.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। प्रकरण में विवेचना जारी है। पूछताप पर आरोपी रविन्द्र खलखो ने बताया कि वह रायपुर में आरक्षक चालक के पद पर पदस्थ है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना पटना पुलिस की भूमिका सराहनीय रहा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button